Pakistan: 'कृपया बैठ जाइए, खाना जल्दी ही मिल जाएगा', भाषण के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि PM शहबाज को कहनी पड़ी ये बात
Shehbaz Sharif Viral Video: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) खैबर पख्तूनख्वा में सड़क, पनबिजली और बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार के संबंध में बात कर रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई.
Pakistan PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोमवार (26 दिसंबर) को पीएम शहबाज शरीफ विकास परियोजनाओं को लेकर बात कर रहे थे, इसी दौरान भीड़ में एक शख्स खड़ा होकर चिल्लाने लगा, जिसके बाद पीएम शहबाज को अपनी बात बीच में ही रोकनी पड़ी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) खैबर पख्तूनख्वा के लिए विकास परियोजनाओं के बारे में बात कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो सबसे पहले पाकिस्तान (Pakistan) के एक उर्दू न्यूज़ चैनल पीटीवी न्यूज़ की ओर से जारी किया गया था. इसे बाद में अन्य न्यूज आउटलेट्स ने उठाया और फिर ये वायरल हो गया.
भाषण के दौरान चिल्लाने लगा शख्स
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा और सुना जा सकता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खैबर पख्तूनख्वा में सड़क, पनबिजली और बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार समेत कई विकास परियोजनाओं के संबंध में बात कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में से एक शख्स खड़ा हुआ और चिल्लाने लगा. पाकिस्तान के पीएम ने भाषण को बीच में रोकते हुए उस शख्स से कहा, ''कृपया बैठ जाइए, खाना जल्दी ही मिल जाएगा, फिक्र न करें."
'चुनौतियों से बाहर निकलेंगे'
पाकिस्तान के पीएम ने अपना भाषण फिर से शुरू किया. उन्होंने कहा, "ये चुनौतियां कई गुना हो सकती हैं, लेकिन देश के 220 मिलियन (22 करोड़) लोगों को चिंतित नहीं होना चाहिए. गठबंधन सरकार अपने सहयोगियों के समर्थन से देश को चुनौतियों से बाहर निकालेगी. तरक्की और समृद्धि हासिल करने के लिए उन्हें पूरी लगन के साथ मेहनत करनी होगी. राष्ट्र को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा और गठबंधन सरकार पाकिस्तान को कड़ी मेहनत से ही विकास के रास्ते पर ले जाएगी."
शहबाज शरीफ का इमरान पर हमला
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे अपनी पिछली यात्राओं के दौरान, उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के कई क्षेत्रों को बाढ़ के कारण जलमग्न देखा था. उन्होंने कहा कि नौशेरा से लेकर स्वात, कलाम, कोहिस्तान, डीआई खान और टैंक जिलों तक बाढ़ से भारी नुकसान हुआ. पीएम शहबाज ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की गलत नीतियों के लिए प्रांतीय सरकार की भी आलोचना की.