Pakistan National Assembly Dissolution: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार (9 अगस्त) को घोषणा की कि वह नेशनल असेंबली को उसके संवैधानिक कार्यकाल को खत्म होने से तीन दिन पहले भंग करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी को पत्र लिखेंगे. संसद के निचले सदन में विदाई सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को धन्यवाद दिया.


अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने 16 महीने के शासन के दौरान पिछले शासन की लापरवाही और विफलताओं का बोझ उठाना पड़ा.


'पिछली सरकार ने देश को नुकसान पहुंचाया'
शहबाज ने कहा कि उनकी सरकार को बाढ़ और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ''पिछली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ हस्ताक्षरित समझौते का उल्लंघन करके पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया था.''


बिलावल भुट्टो की सरहाना
पीएम ने कहा, ''हमारा 13 पार्टियों का गठबंधन पाकिस्तान के इतिहास का सबसे अनोखा गठबंधन है. हमारी सरकार में 1 सांसद से लेकर 80 संसदों वाली पार्टियां शामिल हैं.'' इस बीच उन्होंने बिलावाल भुट्टो की सरहाना की और कहा कि उनका भविष्य काफी उज्जवल है. बिलावल ने पाकिस्तान का नाम रोशन करने के लिए बेहतरीन काम किया.


शहबाज शरीफ ने इमरान खान को लगाई फटकार
पूर्व पीएम इमरान खान को फटकार लगाते हुए पीएम शहबाज ने कहा कि पीटीआई सरकार ने मित्र देशों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने भारी कर्ज लेने और दुनिया के सामने अपना सिर झुकाने का काम किया.


विपक्ष के नेता राजा रियाज से मिलेंगे शहबाज शरीफ
प्रधानमंत्री शहबाज ने निचले सदन को बताया कि वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए गुरुवार को नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज से मिलेंगे. जियो न्यू के अनुसार इस मामले में प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता के बीच  बैठक आज होनी थी, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.


 यह भी पढ़ें- Pakistan-UAE Relations: पाकिस्तान ने ठुकराया UAE का ऑफर! कराची बंदरगाह वाले प्रपोजल को घटिया करार दिया