Pakistan: कंगाली की हालत में पाकिस्तान! पीएम शहबाज तुर्किए रवाना, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का जर्मनी दौरा
Pakistan News: पीएम शहबाज शरीफ तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) से मुलाकात कर भूकंप पीड़ितों के लिए संवेदना जताएंगे. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जर्मनी दौरे पर गए हैं.
Bilawal Bhutto Zardari Visit To Germany: पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. इस बीच कंगाल पाकिस्तान की पीठ पर महंगाई का बोझ लादकर पीएम शहबाज शरीफ तुर्किए रवाना हो गए हैं. बजाए अवाम का दर्द बांटने के शरीफ तुर्किए का दर्द बांटने निकले हैं.
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गुरुवार (16 फरवरी) को जर्मनी की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार भी म्यूनिख सिक्योरिटी सम्मेलन 2023 में शामिल होंगी.
तुर्किए का दर्द बांटने निकले शहबाज!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार (16 फरवरी) को भूकंप के मद्देनजर देश के लोगों के साथ एकजुटता और समर्थन दिखाने के लिए एक तुर्किए की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे. इस दौरान शहबाज पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र की ओर से भूकंप के कारण हुए नुकसान और व्यापक क्षति पर व्यक्तिगत रूप से हार्दिक संवेदना व्यक्त करेंगे.
बिलावल भुट्टो का जर्मनी दौरा
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 16-20 फरवरी तक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2023 में भाग लेंगे. पाकिस्तान विदेश कार्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान बिलावल भुट्टो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से भी मुखातिब होंगे. विदेश मंत्री दुनिया भर के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार भी म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगी.
लिथुआनिया भी जाएंगे बिलावल भुट्टो
इसके अलावा लिथुआनिया (Lithuania) के विदेश मंत्री के निमंत्रण पर बिलावल भुट्टो 20-21 फरवरी को विल्निस (Vilnius) की द्विपक्षीय यात्रा करेंगे. यात्रा के दौरान, पाकिस्तान और लिथुआनिया की सरकारों के बीच द्विपक्षीय राजनीतिक परामर्श की स्थापना पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. बिलावल अपने लिथुआनियाई समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और लिथुआनियाई संसद के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे.
हंगरी का भी करेंगे दौरा
अपने दौरे के अंतिम चरण में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) 21-22 फरवरी तक हंगरी जाएंगे. वह अपने हंगरी के समकक्ष के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे, जहां दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम पर विचार-विमर्श करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Birds Drone: मरी हुई चिड़िया को बना दिया ड्रोन! रिसर्चर्स का दावा- जासूसी करने में मिलेगी मदद