बिश्केक: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एकबार फिर राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ा है. इस बार उन्होंने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान ऐसा किया. इस बात का पता उन्हीं की पार्टी द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो से चला है.
यह वीडियो तब का है जब SCO की बैठक के पहले दिन (13 जून) विभिन्न राष्ट्रप्रमुखों का स्वागत किया जा रहा था. इस दौरान जहां बाकी नेता खड़े थे, वहीं इमरान खान अपनी कुर्सी पर बैठे थे. बाद में उन्हें गलती का अहसास हुआ, तो वे भी खड़े हो गए. इमरान की इस हरकत को लेकर दुनिया भर में उनकी किरकिरी हो रही है. खास बात यह है कि उनकी किरकिरी कराने वाला वीडियो खुद उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
यह कोई पहला मौका नहीं जब इमरान खान ने इस तरह की गलती की हो. इससे पहले भी इसी महीने सऊदी अरब में हुई 14वीं ओआईसी समिट के दौरान भी इमरान से ऐसी ही गलती हुई थी. खान यहां सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज के साथ बातचीत कर रहे थे. यहां पर सऊदी किंग का अनुवादक पीएम इमरान खान की बातों को ट्रांसलेट कर रहा था. इस दौरान देखा गया कि उनका अनुवाद खत्म हुए बिना ही इमरान खान वहां से निकल गए. सोशल मीडिया पर इस वाक्ये का भी वीडियो बड़ा वायरल हुआ था जिसमें सऊदी किंग के तिरस्कार के लिए इमरान खान की खूब किरकिरी हुई थी.
यह भी देखें