Maryam Nawaz On Imran Khan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran khan) से शुक्रवार (26 मई) को कहा कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के जाने के बाद खेल खत्म हो गया है. PML-N  के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए वेहारी में एक उग्र भाषण में मरियम नवाज ने इमरान खान के खिलाफ टिप्पणी की. 


अपने संबोधन के दौरान उन्होंने 9 मई की घटनाओं के बारे में बात की. 9 मई के दिन दिन PTI प्रमुख इमरान को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. PTI नेताओं के एक साथ पार्टी छोड़े जाने पर तंज कसते हुए मरियम ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों के सवाल थे.


 70 से अधिक लोगों ने पार्टी छोड़ी
PTI नेताओं का पार्टी छोड़ने की शुरूआत तब हुई जब सुरक्षा बलों ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय और लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस (जिन्ना हाउस) सहित नागरिक और सैन्य संस्थानों पर हमलों के बाद पार्टी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. 9 मई की तबाही के बाद पार्टी के 70 से अधिक वकीलों और नेताओं ने PTI से नाता तोड़ लिया है.


मरियम नवाज ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान की आलोचना करते हुए कहा कि कि जब नेता ही सियार है तो लोग कैसे खड़े होंगे?" इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के माध्यम से पीएम के पद से हटा दिया गया था. 


इमरान खान आतंकवाद का मास्टरमाइंड 
मरियम नवाज ने कहा कि आपके लोग ही बता रहे हैं कि इमरान खान 9 मई के हुए घटनाओं का मास्टरमाइंड है. PML-N के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि खान 9 मई के आतंकवाद का मास्टरमाइंड था लेकिन उसके कार्यकर्ता आतंकवाद विरोधी अदालत का सामना कर रहे हैं.


इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीबी को चादरों से ढक कर कोर्ट में ले गया लेकिन उसने अन्य महिलाओं को मोहरा के रूप में इस्तेमाल किया. अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 15 मई को लाहौर हाई कोर्ट में पहुंचते ही खान और उनकी पत्नी सफेद चादर से ढके हुए थे.


उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इमरान खान का पालन करके अपने बच्चों को बर्बाद न करें. इस अवसर पर बोलते हुए, PML-N नेता ने खान से छुटकारा पाने के लिए लोगों को बधाई दी.


ये भी पढ़ें:


Imran Khan Case: 'पीटीआई को खत्म करने की कोशिश में...', इमरान खान ने बताया पाकिस्तान किस हाल में पहुंचा