बलूचिस्तान में बढ़ते आंदोलन के बीच शहबाज सरकार ने मानवाधिकार कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, दुनियाभर में हो रही आलोचना
Conflicts in Balochistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले कुछ समय से तनाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी पुलिस ने 150 से ज्यादा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

Pakistan arrests Mahrang Baloch : पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में तनाव में काफी इजाफा हुआ है. बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक और पाकिस्तानी सेना और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों के बीच तेज होता आंदोलन भी इसी बढ़ते तनाव का हिस्सा है. हालांकि, ये तनाव नया नहीं बल्कि काफी पुराना है. वहीं, बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं, जिसके बाद पुलिस ने लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में पाकिस्तानी पुलिस ने बलूचों की सबसे बड़ी नेताओं में से एक महरंग बलूच को गिरफ्तार कर लिया है. महरंग पाकिस्तान की एक जानी मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं.
बलूच आंदोलन के कारण टेंशन में पाकिस्तान सरकार
बलूचिस्तान में बढ़ रहे आंदोलन के कारण पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार काफी चिंतित है. सरकार को डर है कि बलूचिस्तान में बढ़ रहे तनाव के कारण अलगाववादी विचार फैल सकते हैं और इस इलाके में उसका नियंत्रण कमजोर हो सकता है. यह चिंता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि बलूचिस्तान का इलाका बहुत बड़ा है और यह ईरान और तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान जैसे देशों के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है.
पाकिस्तानी पुलिस ने बलूचों पर किया हमला
पाकिस्तानी पुलिस ने बलूच लोगों पर कड़ा प्रहार करते हुए करीब 150 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और इन्हीं में महरंग बलूच का नाम भी शामिल है. बता दें कि महरंग को टाइम मैगजीन ने अपने 100 उभरते हुए नेताओं की लिस्ट में से एक माना है. यही कारण है कि महरंग की गिरफ्तार किए जाने के बाद पाकिस्तान की वैश्विक स्तर पर निंदा की गई है. पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवाद, देशद्रोह और हत्या के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया. इसके अलावा देश में बलूच आवाजों के दमन को लेकर भी चिंता जताई गई है.
कौन है महरंग बलूच?
महरंग बलूच पेशे से एक डॉक्टर और बलूच यकजेहती समिति की एक नेता है. वह बलूचिस्तान में हत्याओं और बलूच लोगों के जबरन गायब किए जाने के खिलाफ चल रह विरोध प्रदर्शनों में एक प्रमुख व्यक्ति है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

