Imran Khan Pakistan News: पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में सियासी बवाल मचा हुआ है. महीनेभर से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनके समर्थकों के विरोध-प्रदर्शनों के चलते पुलिस-प्रशासन उन्‍हें जेल नहीं भेज पा रहा. इमरान पर अलग-अलग अपराधों के आरोप में पिछले कुछ महीनों में ही कई केस दर्ज किए जा चुके हैं. मगर, किसी भी मामले में उनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.


खबर है कि इमरान खान की अगुवाई वाली तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ पाकिस्‍तानी पुलिस ने फिर कुछ मामले दर्ज किए हैं. ये मामले आतंकवाद से संबंधित तीन अलग-अलग मामलों में दर्ज किए गए हैं. जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और उनके करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी सहित दर्जनों समर्थकों को आरोपी बनाया गया है.


पीटीआई नेताओं-कार्यकर्ताओं पर 4 अलग-अलग मामले दर्ज
पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस ने तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम सहित विभिन्न आरोपों में 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए और दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. ये नए मामले ऐसे समय में सामने आए हैं, जब इमरान खान पहले से ही तोशखाना मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट का सामना कर रहे हैं.


तोशाखाना मामले में लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
इमरान खान तोशाखाना मामले (Tosha Khana Case) में आरोपी हैं, और इसी मामले में उनके खिलाफ गैर—जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. इमरान पर आरोप हैं कि उन्होंने तोशाखाने में जमा किए उपहारों को सस्ते में (2.15 करोड़ रुपये में) खरीद लिया और फिर ज्यादा कीमत में बाजार में उन्हें बेच दिया और पांच करोड़ रुपये से ज्यादा धन मुनाफे के तौर कमा लिया. बताया जा रहा है कि उन उपहारों में ग्राफ घड़ी, एक जोड़ा कफलिंक, कीमती पेन, अंगूठी और रोलेक्स की चार घड़ियां भी शामिल थीं. पीटीआई चीफ पर यह भी आरोप है कि उन्होंने तोशाखाना की चीजों को दबाने के लिए एक कानून में बदलाव भी किया था.


क्या होता है तोशाखाना?
पाकिस्तान में तोशाखाने का मतलब ऐसे कमरे से है जहां सत्ताधीश या अमीर घरानों के कपड़े, गहने और महंगी चीजें जैसे कि उपहार आदि संभालकर रखे जाते हैं. पाकिस्तान में सरकार के संग्रहस्थल को तोशाखाना नाम दिया गया है, जिसे अंग्रेजी में स्टेट डिपॉजिटरी भी कहते हैं.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम का PTI पर करारा हमला, बोलीं- 'आतंकी समूह जैसी है इमरान खान की पार्टी'