पाकिस्तान के क्वेटा में ईशनिंदा के आरोपी की एक पुलिस अफसर ने पुलिस स्टेशन में गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. सैयद खान पर बुधवार को पैगंबर मोहम्मद का अनादर करने के आरोप में भीड़ ने हमला कर दिया था. इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
टाइम्स ऑफ इडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस अफसर मोहम्मद खुर्रम ने बताया कि गोली मारकर हत्या करने वाले पुलिस अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, उन्होंने इस मामले में और जानकारी देने से इनकार कर दिया.
भीड़ ने किया पुलिस स्टेशन पर हमला
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैयद खान ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद लोगों ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया. भीड़ आरोपी खान को सौंपने की मांग कर रही थी. इतना ही नहीं पुलिस स्टेशन के बाहर के रोड को भी इस्लामिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जाम कर रखा था. इस दौरान पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड भी फेंका गया. हालांकि, बाद में पुलिस अफसरों के समझाने के बाद भीड़ वहां से चली गई.
पाकिस्तान में ईशनिंदा को लेकर कड़ा कानून
पाकिस्तान में ईशनिंदा को लेकर कड़ा कानून है. यहां इस्लाम और पैगंबर का अनादर करने पर मौत की सजा तक का प्रावधान है. इतना ही नहीं यहां ईश निंदा के आरोपों में अक्सर मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं.
हाल ही में पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपियों पर हमलों की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जून में मद्यन में भीड़ ने कुरान का अनादर करने के आरोप में टूरिस्ट की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. 2022 में पंजाब प्रांत में एक भीड़ ने ईसाइयों के चर्चों और घरों पर हमला कर दिया. भीड़ का दावा था कि उन्होंने एक स्थानीय ईसाई और उसके दोस्त को कुरान के पन्नों का अपमान करते हुए देखा था. जरनवाला में हुए हमले की देश भर में निंदा हुई, लेकिन ईसाइयों का कहना है कि हिंसा से जुड़े लोगों पर अभी तक मुकदमा नहीं चलाया गया.