Pakistan PM Viral Post: आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की क्या स्थिति है, ये पूरी दुनिया जानती है. जबरन धर्मांतरण, धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमलों की खबर आएदिन आती रहती है. हालांकि पाकिस्तान इन सबसे इनकार करता रहता है, लेकिन इसके सबूत सोशल मीडिया पर मिल ही जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक पोस्ट सामने आया है जिसमें हिंदुओं को इस्लाम कबूल कर लेने की बात कही जा रही है. हैरानी की बात ये है कि इस बात को लिखने वाला कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्‍तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल-हक-काकर हैं.


एक्स (पहले ट्विटर) पर तीन साल पहले किए गए इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से काकर के विरोधी उन पर खूब हमला कर रहे हैं. 25 सितंबर 2020 को किए गए इस पोस्ट में काकर ने लिखा है, 'हम इंतजार कर रहे हैं कि सभी हिंदू इस्लाम के सच को समझें और हम इसके लिए एक सदी तक इंतजार करेंगे, हमें कोई जल्दी नहीं है.'


इस बहस के दौरान लिखी ये बातें


काकर ने ये टिप्पणी तब की थी जब संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (उंगा) का सत्र चल रहा था. महासभा में तत्‍कालीन पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत के खिलाफ बयान दिया था. इस पर भारत का प्रतिनिधि दल वॉकआउट कर गया था. एक भारतीय पत्रकार ने जब इस संबंध में पोस्ट किया तो काकर अजब-गजब तरीके से जवाब देने लगे.


कश्मीर पर बात करते-करते हिंदुओं को बनाया निशाना


काकर ने लिखा, 'हॉल से जाने के बजाय अगर भारतीय कश्‍मीर से निकलेंगे तो दक्षिण एशिया में शांति आएगी. धरती पर दुनिया की कोई भी ताकत पाकिस्‍तान को मिटा नहीं सकती है. काकर ने हताशा भरे ऐसे कई पोस्ट किए. इसके बाद वह हिंदुओं को निशाना बनाने लगे थे. अब सोशल मीडिया पर उनका यही पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Pakistani public Reaction: 'पाकिस्तान के नेताओं ने देश को कब्रिस्तान समझ लिया है', गुस्से में बिफर पड़ी पाकिस्तानी आवाम, देखें वायरल वीडियो