Pakistan Political Crisis: इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद भी पाकिस्तान में राजनीतिक संकट दूर नहीं हुआ है. नेशनल असेंबली में भले ही अभी सब कुछ ठीक चल रहा हो, लेकिन पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में हालात बेहद खराब हैं. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां हुई मारपीट में स्पीकर का हाथ टूट गया. मारपीट के बाद इमरान खान की पार्टी के 3 विधायक गिरफ्तार किए गए हैं.


स्पीकर के हाथ में फ्रैक्चर


रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में नए सीएम का चुनाव होना था. वोटिंग के दौरान ही इमरान खानी की पार्टी पीटीआई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के विधायकों के बीच खूब मारपीट हुई. मारपीट में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- क्यू के चीफ और पंजाब विधानसभा के स्पीकर चौधरी परवेज इलाही के हाथ में फ्रैक्चर आ गया. पीटीआई के एमएलए इसके बाद डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी पर भी हमला करने लगे. इसी दौरान पुलिस ने पीटीआई के तीन विधायकों को गिरफ्तार कर लिया.


इसलिए हुई मारपीट


पंजाब में अभी तक इमरान खान की पार्टी पीटीआई सत्ता में थी. नेशनल असेंबली के बाद यहां भी विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया. इसके बाद मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद इमरान खान ने सरकार में शामिल बागी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- क्यू के चौधरी परवेज इलाही को सीएम पोस्ट ऑफर किया था, लेकिन पाकिस्तान मुस्लिम लीग- क्यू ने ऑफर ठुकरा दिया. इसके बाद से नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर वहां गतिरोध जारी है.






डिप्टी स्पीकर पर पीटीआई विधायकों ने किया हमला


खींचतान के बीच शनिवार को नए सीएम के चुनाव के लिए विधानसभा का सत्र जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही पीटीआई के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी पर लोटे फेंकने शुरू किए. कुछ विधायकों ने उनके बाल भी खींच दिए. गुस्साए पीटीआई विधायकों ने पार्टी के बागी विधायकों के साथ भी मारपीट की.


पुलिस ने संभाला मोर्चा


हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और दंगा निरोधक दस्ते को विधानसभा में भेजा गया. पुलिस ने पीटीआई के 3 विधायकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्पीकर की सीट को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन महिला विधायकों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को घेर लिया. पीटीआई विधायकों ने पीएमएल-क्यू के मुखिया और स्पीकर चौधरी परवेज इलाही पर भी हमला कर दिया.


ये भी पढ़ें