Pakistan Political Drama: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार (12 मार्च) को पंजाब की कार्यवाहक सरकार की ओर से प्रांतीय राजधानी में जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद लाहौर में अपनी पार्टी की प्रस्तावित चुनावी रैली स्थगित कर दी. इमरान खान ने शनिवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में घोषणा की थी कि वह रविवार को लाहौर में एक चुनाव अभियान रैली का नेतृत्व करेंगे.
इमरान ने अपने समर्थकों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं से पार्टी के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में आयोजित इस रैली में शामिल होने का आग्रह किया.
अचानक किया रैली स्थगित करने का ऐलान
‘डॉन’ अखबार के अनुसार, उनकी घोषणा के तुरंत बाद, स्थानीय प्रशासन ने प्रांतीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी और शहर में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट मैच के मद्देनजर चिंताओं का हवाला देते हुए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया. खान की पार्टी ने सरकार के कदम के खिलाफ निर्वाचन आयोग के कार्यालयों और अदालतों का रुख किया और कहा कि धारा 144 को लागू करने को अमान्य घोषित किया जाना चाहिए. बाद में, 70 खान ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए रैली स्थगित कर दी.
पुलिस पर लगाया साजिश करने का आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि धारा 144 फिर से पूरी तरह से पीटीआई के चुनाव अभियान पर अवैध रूप से लगाई गई है, क्योंकि अन्य सभी सार्वजनिक गतिविधियां लाहौर में चल रही हैं. केवल ज़मान पार्क को कंटेनर और भारी पुलिस दल से घेर लिया गया है. ऐसा लगता है कि 8 मार्च की तरह, पंजाब के मुख्यमंत्री पुलिस संघर्ष भड़का कर इसका इस्तेमाल पीटीआई और कार्यकर्ताओं के खिलाफ और अधिक प्राथमिक दर्ज करने के लिए करना चाहते हैं ताकि अंतत: चुनाव स्थगित किया जा सके.’’
पंजाब के सीएम ने फिर दी ये सफाई
उन्होंने अपने समर्थकों से ‘‘इस जाल में नहीं फंसने को कहा।’’ हालांकि, पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि शहर में राजनीतिक गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सभी राजनीतिक दलों को स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति है.'
ये भी पढ़ें