Pakistan Political Crisis: 'नए सिरे से चुनाव ही इस मसले का हल', अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले मरयम नवाज का बड़ा बयान
PML (N) की नेता मरियम नवाज ने समय से पहले चुनाव की बात कही है. मरियम नवाज ने कहा है कि नए सिरे से चुनाव ही इस मसले का हल है. मरयम नवाज ने कहा कि अब तो सेलिब्रेशन का वक्त है.
![Pakistan Political Crisis: 'नए सिरे से चुनाव ही इस मसले का हल', अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले मरयम नवाज का बड़ा बयान Pakistan Political Crisis Fresh election is the only solution to this issue says Maryam Nawaz Pakistan Political Crisis: 'नए सिरे से चुनाव ही इस मसले का हल', अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले मरयम नवाज का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/3265ae4f639558f8e02eaca23d91d900_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. काउंटडाउन शुरू हो गया है और आज इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. कहा जा रहा है कि 3 से 4 अप्रैल को पाक संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
इमरान खान इस्तीफ नहीं देने पर अड़े हुए हैं. इस बीच PML (N) की नेता मरियम नवाज ने समय से पहले चुनाव की बात कही है. मरियम नवाज ने कहा है कि नए सिरे से चुनाव ही इस मसले का हल है. मरयम नवाज ने कहा कि अब तो सेलिब्रेशन का वक्त है. पूरे पाकिस्तान में अब सेलिब्रेशन होगा. उन्होंने कहा कि ये हुकूमत डूब चुकी है और डूबे हुए लोगों के साथ कोई नहीं होता. हमारी पूरी तवज्जो नो कॉन्फिडेंट मोशन पर है.
نتائج تو آگئے ہیں اب تو پورے پاکستان میں جشن کا وقت ہے ان شاءاللہ پورے پاکستان میں جشن ہوگا.
— PML(N) (@pmln_org) March 28, 2022
یہ حکومت ڈوب چکی ہے جب کوئی ڈوب جاتا ہے تو اسکے ساتھ کوئی نہیں ڈوبتا.@MaryamNSharif pic.twitter.com/cu6OrCsUwv
नंबर गेम में फंसे हुए हैं इमरान खान
इमरान खान नंबर गेम में फंसे हुए हैं. पाकिस्तान की संसद में कुल 342 सदस्य हैं, जिसमें से सत्ता में बने रहने के लिए 172 के आंकड़े की जरूरत है. इमरान के पास 179 सदस्यों का समर्थन था, जिसमें से 51 बागी हो गए हैं. अब इमरान के समर्थन में 128 सदस्य हैं, यानी की बहुमत से 44 कम. वहीं विपक्ष की बात करें तो उसके पास 162 सदस्य थे, जिसमें 51 को प्लस कर दिया जाए तो उसका आंकड़ा बढ़कर 213 होता है, यानी बहुमत से 41 ज्यादा. अगर बागी विपक्ष के साथ गए तो विपक्ष सरकार बना सकता है.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन में आज होने वाली वार्ता टली, अब मंगलवार को बातचीत की मेज पर होंगे दोनों पक्ष
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: मासूम जिंदगी पर जंग की मार, रूस के हमलों में अब तक यूक्रेन के 143 बच्चों ने तोड़ा दम, 216 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)