Pakistan Crisis: इमरान खान ने PM रहते हेलीकॉप्टर की सवारी पर खर्च किए 1 अरब रुपये, रिपोर्ट में कई खुलासे
Pakistan: साल 2019 से 2021 तक पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रहते इमरान खान के VVIP हेलीकॉप्टर की सवारी पर 100 करोड़ खर्च किए गए.
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ के बीच एक दूसरे पर हमले का सिलसिला जारी है. दोनों तरफ से एक दूसरे को लेकर कई खुलासे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान के कार्य़काल के दौरान उनकी हेलीकॉप्टर की सवारी पर करीब 1 अरब रुपये खर्च हुए. द नेशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए सिर्फ हेलीकॉप्टर की सवारी पर ही इतने रुपये खर्च किए. इस खर्च का ब्योरा हाल ही में पाकिस्तानी सीनेट में पेश किया गया.
2019 से 2021 के बीच खर्च हुए ये रुपये
द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर इमरान खान के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की सवारी पर यह खर्च किया गया. फेडरल गवर्नमेंट ने अपने लिखित जवाब में सीनेट को सूचित किया कि कैबिनेट डिवीजन की ओर से प्रदान किए गए विवरण के अनुसार, 2019 से 2021 तक पीएम कार्यालय के निर्देशों के तहत 6 एविएशन स्क्वाड्रन की तरफ से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मिशनों पर 946.3 मिलियन रुपये की राशि खर्च की गई थी.
इससे पहले, सरकार ने उच्च सदन को सूचित किया था कि इमरान खान ने 2019 से मार्च 2022 तक 1,579.8 घंटे इस्लामाबाद में अपने बानी गाला आवास से पीएम हाउस तक आने-जाने के लिए आधिकारिक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था. द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय खजाने से इन यात्राओं पर 434.43 मिलियन रुपये खर्च किया गया था.
कैंप ऑफिस पर कई पीएम ने बहाए रुपये
रिपोर्ट में इमरान खान के अलावा अन्य पीएम की तरफ से कैंप ऑफिस पर किए गए खर्च की भी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2008 से पूर्व प्रधानमंत्रियों की ओर से कैंप ऑफिस पर सरकारी खजाने से कुल 26 मिलियन रुपये खर्च किए गए थे. इस बीच, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ का चकवाल रोड पर एक कैंप ऑफिस था, जब वह जून 2012 से मार्च 2013 तक कार्यालय में थे तब इस पर 5.5 मिलियन रुपये खर्च किए गए थे.
नवाज शरीफ ने कैंप ऑफिस पर खर्चे 4.5 मिलियन
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जून 2013 से जुलाई 2017 तक अपने कार्यकाल के दौरान जाति उमरा, लाहौर में अपने आवास पर अपना कैंप ऑफिस बनाया था, जिसकी लागत ₹4.5 मिलियन थी. अगस्त 2017 से मार्च 2018 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके उत्तराधिकारी शाहिद खाकान अब्बासी का कैंप ऑफिस इस्लामाबाद में उनके आवास पर था. इस पर राजकोष से ₹ 5.2 मिलियन की राशि खर्च की गई थी.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में तेल संकट से मचा हाहाकार, ब्लैकआउट और महंगाई के बाद अब पेट्रोल खत्म!