Pakistan Political Crisis Live: इमरान खान का अमेरिका पर बड़ा आरोप, कहा - मुझे हटाने का दिया गया था हुक्म, पहले से बना था प्लान
Pakistan Political Crisis Live Updates: 9 अप्रैल को 10 बजे नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. फैसले के बाद कोर्ट के बाहर गो नियाजी, गो के नारे लग रहे हैं.
LIVE
Background
Pakistan Political Crisis Live Updates: पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच कल यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को एक बड़ा झटका दिया है. संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के कदम की वैधता से संबंधित महत्वपूर्ण मामले पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को पलटते हुए गैर संवैधानिक करार दिया है.
9 अप्रैल को 10 बजे नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. फैसले के बाद कोर्ट के बाहर गो नियाजी, गो के नारे लग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में अगर इमरान खान की हार होती है तो विपक्ष नया प्रधानमंत्री चुनें.
नहीं करना चाहते थे स्थिति का सामना
इमरान इस स्थिति का सामना कभी नहीं करना चाहते थे वह जानते थे कि उनके पास बहुमत नहीं है. दरअसल इमरान खान ने सत्तारूढ़ गठबंधन के एक मुख्य सहयोगी दल एमक्यूएम-पी के विपक्षी खेमे में जाने की घोषणा के साथ ही बहुमत खो दिया था. एमक्यूएम-पी के पास 7 सांसद हैं. इससे पहले सरकार के एक अन्य सहयोगी और पांच सांसद रखने वाले दल बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) ने भी विपक्ष के साथ जाने का ऐलान कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
इमरान खान को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, पढ़ें फैसले की बड़ी बातें
जानिए- इमरान खान सरकार की 5 बड़ी नाकामी, 5 कामयाबी और 10 बड़े वादे, एक क्लिक में पढ़ें सभी बातें
इमरान खान का अमेरिका पर बड़ा आरोप
इमरान खान ने अपने संबोधन में अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अमेरिकी डिप्लोमेट्स ने पाकिस्तानी नेताओं के साथ बैठक की. हमें पता चला कि पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, ये पूरा प्लान बना हुआ था. ये जरूरी है कि हम क्या चाहते हैं, हम एक आजाद कौम चाहते हैं या फिर इस तरह के गुलाम चाहते हैं.
बाहर से आया था मुझे हटाने का हुक्म - इमरान खान
इमरान खान ने कहा कि, 22 करोड़ लोगों के लिए तौहीन है कि बाहर का एक शख्स पता नहीं किसे हुक्म दे रहा है कि अगर इमरान प्रधानमंत्री रहता है तो आपको कीमत चुकानी होगी. वहीं दूसरी तरफ कहता है कि इमरान खान हटेगा तो वो माफ कर देगा.
सीक्रेट जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन चाहता हूं सच जानें लोग - इमरान खान
इमरान खान ने विकिलीक्स का जिक्र करते हुए कहा कि, ठीक इसी तरह साइफर मैसेज काफी प्राइवेट होता है. मैं उसे पब्लिक में नहीं दे सकता हूं, क्योंकि उसमें कोड होता है. हमारी सीक्रेट जानकारी एक्सपोज हो जाएगी. मेरा दिल है कि पब्लिक खुद अपनी आंखों से देखे कि क्या हुआ है.
इमरान खान बोले - मेरे ख्वाब को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि, जो मैं ख्वाब देखता था कि हमारा मुल्क अजीम बनेगा, लेकिन उस ख्वाब को एक बड़ा झटका लगता है जब आप ये सब ड्रामा देख रहे हैं. इमरान ने कहा कि, मैं काफी ज्यादा मायूस हूं कि पाकिस्तान में लोग ये तमाशा देख रहे हैं. मैंने कभी किसी भी देश में इस तरह की चीज नहीं देखी है. कभी सुना भी नहीं है.
नेताओं की लगाई जा रही है कीमत - इमरान खान
इमरान खान ने कहा कि, खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, उन्हें होटलों में बंद किया जा रहा है और उनकी कीमतें लगाई जा रही हैं. हर बच्चे को पता है कि क्या हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट से हम उम्मीद करते थे कि कम से कम इसे लेकर स्वत: संज्ञान ले. हमने बनाना रिपब्लिक में भी ऐसा नहीं देखा कि ऐसे लोग बिक रहे हैं.