Pakistan Political Crisis Live: संसद भंग करने के खिलाफ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टली
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है. विपक्ष की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है.
LIVE
Background
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज का दिन फैसले का दिन है. ये दिन इमरान खान के सियासी करियर को तय करने वाला है. संसद के भीतर इमरान खान को बहुमत साबित करना है लेकिन नंबर गेम में वो पिछड़ते दिख रहे हैं, बावजूद वह हार मानने को तैयार भी नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हिंसा न हो इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा-144 लागू कर दी गई है.
इमरान खान के लिए आज तय हो जाएगा कि वो पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या अपने कार्यकाल से करीब डेढ़ साल पहले ही कुर्सी छोड़ देंगे. अविश्वास प्रस्ताव पर आज होने वाली वोटिंग में जीत तो उन्हें सासंदों के समर्थन से ही मिलेगी. लेकिन इमरान खान अपने कार्यकर्ताओं को समर्थकों को उकसा रहे हैं और इस्लामाबाद में भीड़ जुटाने के लिए बुला रहे हैं. पीटीआई के समर्थक सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.
नंबर गेम में पिछड़ चुके इमरान हार कबूल करने को तैयार नहीं
बहुमत के लिए नंबर गेम में पिछड़ चुके इमरान हार कबूल करने को तैयार नहीं हैं और रोजाना टीवी पर आकर एक ही बात कर रहे हैं कि वो कप्तान हैं और कप्तान के पास जीत के कई प्लान होते हैं. कल शाम भी उन्होंने शमा टीवी पर इंटरव्यू दिया और यही दावा दोहराया. इमरान ने कहा, ‘’मैच में कल धमाका होने वाला है. मैं तो हार नहीं मान रहा. अच्छा कैप्टन कभी हार के बारे में नहीं सोचता. हमारे पास रणनीति है. कल सामने आ जाएगा. मैंने बेहद कम लोगों को अपनी रणनीति के बारे में बताया है.’’
इमरान हार नहीं मानने का जो दावा कर रहे हैं उसके लिए संसद में आज संयुक्त विपक्ष की ओर से से पेश अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में बहुमत साबित करना होगा. इमरान की पार्टी के सभी सदस्यों को वोटिंग के दौरान संसद में मौजूद रहने और अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट करने का आदेश दिया गया है. लेकिन इमरान के साथ बहुमत नहीं है. विपक्ष लगातार ये दावे कर रहा है और इस दावे में दम तो दिखता है.
इमरान के डिनर पर पहुंचे 140 सांसद
अपनी ताकत को आंकने के लिए इमरान खान ने कल रात डिनर का आयोजन किया था, लेकिन डिनर पार्टी में कल तक उनके साथ माने जा रहे 155 सांसद भी नहीं पहुंच पाए. जानकारी के मुताबिक पीटीआई के सिर्फ 140 सांसद ही मौजूद थे. 342 सदस्यों वाले पाकिस्तानी संसद में बहुमत हासिल करने के लिए 172 सांसदों का समर्थन चाहिए.
विपक्ष का दावा है कि उनके पास 199 सांसद हैं. इस लिहाज से भी इमरान के खेमे में 142 ही बचते हैं. खैर इस नंबर गेम में कौन जीतेगा, कौन हारेगा, आज शाम तक इसका फैसला हो जाएगा. दूसरी तरफ इस्लामाबाद में संसद के भीतर वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी है. सुरक्षा का चाकचौबंद इंतजाम किया गया है, क्योंकि प्रशासन को हिंसा की आशंका है.
यह भी पढ़ें.
तख्तापलट सीरीज 2: पाकिस्तान के गवर्नर जनरल ने पीएम ख्वाजा नजीमुद्दीन को पद से बर्खास्त क्यों किया था?
समंदर के रास्ते कोई मदद न मिल पाए, इसलिए यूक्रेन को लैंडलॉक कर देना चाहता है रूस
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
पाकिस्तान में संसद भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब सोमवार को इस मामले में पाकिस्तान की शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी.
बिलावल भुट्टो ने कही ये बात
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भुट्टो नहीं ज़िया उल हक के शागिर्द हैं इमरान खान. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने सत्ता के लिए संविधान की शहादत दे दी. पूरे पाकिस्तान का आज इमरान ने सिर शर्म से झुका दिया है.
पल पल की लाइव अपडेट
विपक्ष से इमरान खान का सवाल
राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद इमरान खान ने पहला बयान दिया है. आज उन्होंने कहा कि विपक्ष को मैंने सरप्राइज़ कर दिया है. विपक्ष को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है.इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष से विदेशी डिप्लोमैट्स क्यों मिल रहे थे.
विपक्ष पर फवाद चौधरी का निशाना
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी ने कहा, "आज के स्पीकर के फैसले को किसी भी अदालत में चैलेंज नहीं किया जा सकता....मैं स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को सलाम पेश करता हूं...आप (विपक्ष) चुनाव से क्यों भाग रहे हैं...इन लोगों के मुंह लटके हुए हैं...हम लोग खुश हैं. सियाासी पार्टी होकर आप लोग खौफ का शिकार क्यों हैं? शेर के बच्चे हैं तो चुनाव लड़ें. चुनाव से क्यों भाग रहे हैं? हमारी हुकुमत गई है और हम लोग खुश हैं और विपक्ष रो रहा है."