Pakistan Political Crisis Live: इमरान खान ने गंवाई पीएम की कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का PTI के सांसदों ने किया बहिष्कार
Pakistan Political Crisis Live: पाकिस्तानी संसद में इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा है. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर संसद की मुहर लग गई है.
LIVE
Background
Pakistan Political Crisis Live Updates: पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता अपने चरम पर है. शुक्रवार की शाम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का आदेश दिया है.जिससे यह माना जा रहा है कि आज असेंबली में इमरान सरकार का गेम ओवर हो सकता है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सचिवालय ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आज सुबह साढ़े दस बजे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सत्र आयोजित करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश तब जारी किया गया है जब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को डिप्टी स्पीकर के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया गया था.
नेशनल असेंबली में होगी आज होगी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
इसके साथ ही कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए नेशनल असेंबली का 10: 30 बजे सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया था. अदालत ने अविश्वास मत खारिज किए जाने के बाद के उठाए गए सभी कदमों को रद्द कर दिया. साथ ही नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नेशनल असेंबली अध्यक्ष वर्तमान सत्र में विधानसभा की बैठक बुलाने और आयोजित करने के लिए कर्तव्य के अधीन है.
शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली का सत्र शनिवार को होना चाहिए और प्रस्ताव पर मतदान होने तक इसे स्थगित नहीं किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर अविश्वास प्रस्ताव के परिणामस्वरूप इमरान खान को हटाया जाता है तो उसी सत्र में सदन के नए नेता का चुनाव किया जाना चाहिए.
आज हमने इतिहास बनाया है- बिलावल भुट्टो
अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि आज हमने इतिहास बनाया है. पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है. पाकिस्तान के दुखों का दिन खत्म हो गया है. पाकिस्तान जिंदाबाद.
शहबाज शरीफ ने दी स्पीच
इमरान खान की हार के बाद पीएमएलएन के अध्यक्ष और पीएम पद के चेहर शहबाज शरीफ ने कहा कि आज दोबारा संविधान और कानून का पाकिस्तान बना है. हम किसी से बदला नहीं लेंगे, हम नाइंसाफी नहीं करें. हम बेकसूरों को जेल नहीं भेजेंगे. कानून अपना काम करेगा.
विपक्ष का जश्न
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर जश्न मनाया. इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े. स्पीकर ने इसकी घोषणा की. इसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि आज एक नया दिन आने वाला है. पाकिस्तान के करोड़ों आवाम की दुआएं काम आई है.
अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा
इमरान खान की हार को देखते हुए अटॉर्नी जनरल खालिद खान ने इस्तीफा दे दिया है.
इमरान खान की हुई हार
इमरान खान (Imran Khan) को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी है. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर संसद की मुहर लग गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के सांसद सदन में मौजूद नहीं थे. इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े. इमरान खान की हार के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. विपक्ष ने शहबाज शरीफ के चेहरे को आगे किया है.