Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक बदहाली के बीच सियासी संकट गहराने के आसार हैं. राजनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) पूरी तरह से अस्थिर होता नजर आ रहा है. MQM ने शाहबाज सरकार (Shehbaz Sharif Govt) से समर्थन वापस लेने के लिए पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है. शनिवार (14 जनवरी) रात या रविवार सुबह तक MQM समर्थन वापस लेने का एलान कर सकती है.


पाकिस्तान में MQM अगर समर्थन वापस ले लेती है तो शहबाज शरीफ की सरकार गिर जाएगी. इस बीच खबर ये भी है कि पीएम शहबाज ने शुक्रवार को एमक्यूएम-पाकिस्तान के प्रमुख खालिद मकबूल सिद्दीकी से संपर्क किया और उनसे गठबंधन सरकार छोड़ने के अपनी पार्टी के फैसले की समीक्षा का अनुरोध किया.


अल्पमत में शहबाज सरकार?


सूत्रों से खबर के मुताबिक़ MQM सांसदों (MNA) ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफ़े सौंप दिए हैं. MQM के समर्थन पर ही शाहबाज़ शरीफ सरकार टिकी हैं. ABP सूत्रों की खबर है कि शहबाज सरकार अल्पमत में है. पाकिस्तान में-अप्रैल से जुलाई के बीच में आम चुनाव हो सकते हैं. नवाज़ शरीफ ने अपने भाई और पीएम शहबाज शरीफ से फोन पर बात की है और जल्दी चुनाव कराने के लिए कहा है.


इमरान ने राष्ट्रपति से की बात


उधर, पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान ने पंजाब एसेंबली भंग करा दी है. रविवार को इमरान ख़ान खैबर पख़्तूनवा एसेंबली भंग कराने का एलान कर सकते है. बताया जा रहा है कि इसकी बड़ी वजह शहबाज शरीफ सरकार का अल्पमत में होना है. जानकारी के मुताबिक इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी से फ़ोन पर बात की. इमरान ने कहा अगर MQM सरकार से समर्थन वापस लेती है तो शहबाज शरीफ से तुरंत बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा जाए.


पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का गणित


• कुल सीट- 342



• बहुमत- 172 



• शहबाज़ सरकार - 174



• PMLN- 84



• PPP- 56



• MMA- 15



• MQM- 7



• Other- 7



• BNP - 4



• ANP- 1


गौरतलब है कि पाकिस्तान में आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) काफी गहरा गया है. महंगाई चरम पर है. आटा, तेल समेत कई रोजाना की चीजें काफी महंगी हो गई हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि आर्थिक संकट और महंगाई से शहबाज शरीफ सरकार के ख़िलाफ़ माहौल बन गया है और कभी भी सरकार गिर सकती है.


ये भी पढ़ें:


Video Viral: बीच मीटिंग में पुतिन ने लगाई अपने मंत्री की क्लास, कहा- मूर्ख मत समझो मुझे