Pakistan Political Crisis: पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को इमरान की पार्टी का कार्यकर्ता बताया, ये है वजह
Pakistan President Arif Alvi: आरिफ अल्वी ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान से सेना प्रमुख की नियुक्ति सहित कई महत्वपूर्ण मामलों पर सलाह मांगी थी.
Pakistan Political Crisis 2023: पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल को दौर जारी है, जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजियां भी जमकर हो रही हैं. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट (प्रैक्टिस एंड प्रोसीजर) बिल, 2023 को वापस लौटाने के लिए राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी की आलोचना की.
पीएम शहबाज ने राष्ट्रपति को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का कार्यकर्ता तक बता दिया. उन्होंने कहा कि इस बिल का मकदस चीफ जस्टिक की पावर को कम करना है. इसमें स्वप्रेरणा और पीठों का गठन शामिल है. वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कानून पारित करने के शरीफ सरकार के कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह 'न्यायपालिका पर हमला' है.
विधेयक को लौटाना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रपति अल्वी की तरफ से इस विधेयक को लौटाए जाने के कई घंटों बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में कहा कि, "राष्ट्रपति अल्वी की तरफ से संसद से विधिवत रूप से पारित सुप्रीम कोर्ट के विधेयक को लौटाना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है."
बता दें कि राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की सरकार के गठन के बाद से ही कई बिल लौटा दिए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज सहित संघीय कैबिनेट के कई सदस्यों को शपथ दिलाने से भी इनकार कर दिया है. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता हैं.
आरिफ अल्वी ने इमरान खान से सलाह मांगी
आरिफ अल्वी ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान से सेना प्रमुख की नियुक्ति सहित कई महत्वपूर्ण मामलों पर सलाह मांगी थी. वहीं, इसपर एक ट्वीट करके हुए पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने कामों के जरिए अपने ऑफिस को नीचा दिखाया है क्योंकि वह संविधान और अपने कार्यालय से अधिक पीटीआई प्रमुख के आदेशों का पालन करते हैं.
जियो न्यूज ने बताया कि अपने आचरण के जरिए उन्होंने पीटीआई के एक कार्यकर्ता के रूप में काम करके प्रतिष्ठित कार्यालय का अपमान किया है, जो संविधान और अपने कार्यालय से ज्यादा इमरान खान के प्रति समर्पित हैं.
ये भी पढ़ें: Donald Trump Video In UFC: हश मनी मामले में चल रही कार्रवाई के बीच ट्रंप दिखे UFC मैच में, देखें वीडियो