पाकिस्तान में सियासी कुश्ती जारी है, कभी इमरान खान और उनके साथी विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं तो कभी विपक्षी दल इमरान पर अटैक करते हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और सदन को भंग करने का फैसला सरासर गलत है. वे लोग इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दे चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सभी दल एक साथ मिलकर आज एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. एजेंडा विपक्षी दलों की यह बैठक आज इस्लामाबाद में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में पीएमएल- एन, पीपीपी व अन्य दलों के नेता शामिल होंगे.
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला मुमकिन
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में आज अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और सदन भंग होने के मामले पर फैसला आ सकता है. इस मामले में कल भी सुनवाई हुई थी. कल कोर्ट ने कहा था कि पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं कराना असंवैधानिक है. कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो वो नेशनल असेंबली में दखल दे सकता है. ऐसे में आज कोई बड़ा फैसला संभव है.
विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को संविधान का उल्लंघन बताया था
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को जो बहस हुई उसमें अदालत ने इमरान खान के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली की कार्यवाही का रिकॉर्ड तलब किया. गौरतलब है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के असंवैधानिक फैसले के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी थी. डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. डिप्टी स्पीकर के इस कदम को विपक्ष ने आलोचना करते हुए संविधान का उल्लंघन बताया था.
ये भी पढ़ें
शंघाई में कोरोना से हालात बेकाबू, तैनात की गई सेना, 2.6 करोड़ लोगों का होगा कोविड टेस्ट