Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी उथल पुथल के बीच आया तालिबान का बयान, कही ये बड़ी बात
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को 10 अप्रैल को सत्ता से बाहर कर दिया गया. वह संसद में विश्वास मत हार गए. खान पाक के पहले पीएम हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया.
![Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी उथल पुथल के बीच आया तालिबान का बयान, कही ये बड़ी बात Pakistan Political Crisis Taliban statement came amid political turmoil in Pakistan said this big thing Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी उथल पुथल के बीच आया तालिबान का बयान, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/139b362aa2982547367ae6826b929fdd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Political Crisis: तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान में लगातार बढ़ते राजनीतिक संकट का अफगानिस्तान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान है कि पाकिस्तान के प्रशासन में बदलाव के कारण अफगानिस्तान की स्थिति पर प्रभाव अपरिहार्य है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता इनामुल्ला सामंगानी ने कहा, "इस्लामिक अमीरात दोनों देशों के बीच अच्छे आर्थिक और राजनीतिक संबंध चाहता है." टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक और बयान में कहा, "पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक संकट का अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा."
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
इस बीच, राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया कि अफगानिस्तान की स्थिति पर कुछ प्रभाव पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान में प्रशासन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. एक बयान में, एक पाकिस्तानी पत्रकार ताहिर खान ने कहा, "इस बात की संभावना है कि दोनों पक्षों के बीच परामर्श बढ़ेगा और हो सकता है कि नीति में अच्छी चीजों को कैसे लाया जाए इस पर चर्चा हो ... जब नई सरकार बनेगी, तो वह अपनी नई नीति की घोषणा करेगी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान के संबंध में बहुत कुछ बदल जाएगा."
अर्थशास्त्री हामिद अजीज मुजाद्दीदी ने कहा, "पाकिस्तान में राजनीतिक संकट अफगानिस्तान के लोगों और सरकार के आर्थिक संबंधों को प्रभावित करेगा."
अविश्वास प्रस्ताव से हटने वाले पहले पाक पीएम बनें इमरान
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को 10 अप्रैल को सत्ता से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह संसद में विश्वास मत हार गए थे. अविश्वास प्रस्ताव पर यह वोटिंग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई थी. देश के इतिहास में खान ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया है. ‘नया पाकिस्तान’ बनाने के वादे के साथ खान 2018 में सत्ता में आए थे, लेकिन उनकी सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन के आरोप लगे और वह विदेशी मुद्रा भंडार में कमी एवं दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति को कम करने की समस्या से जूझ रही थी.
शहबाज शरीफ के अगले पीएम बनने की संभावना
संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के सोमवार को पाकिस्तान का नए प्रधानमंत्री चुने जाने की प्रबल संभावना है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार को प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें:
इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद से किया वॉकआउट, पार्टी के सभी सांसद देंगे इस्तीफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)