'पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हो रही कोई साजिश, हम खुद काट रहे अपने पैर', PAK एक्सपर्ट ने शहबाज सरकार को धो डाला
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच जाएगी तो क्या हम भविष्य को ध्यान में रखकर इतनी बड़ी आबादी के लिए बुनियादी ढांचे और खाद्य सुरक्षा पर काम कर रहे हैं?’
Kamar Cheema blames Pakistan : साल 2024 खत्म हो चुका है और दुनिया अब नए साल 2025 में आ चुकी है. ऐसे में लोग अपने पुराने साल की अच्छी-बुरी बातों का आकलन कर रहे हैं और नए साल से नई उम्मीद लगा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने नए साल (2025) के पहले दिन एक वीडियो में अपने देश की स्थिति को लेकर बात की है. इसके अलावा पाकिस्तान की पड़ोसी देशों से तुलना भी की है.
कमर चीमा ने कहा, ‘आज पाकिस्तान ये मान रहा है कि भारत, बांग्लादेश जैसे हमारे पड़ोसी देश हमसे आगे निकल गए हैं तो हमें ये भी सोचना होगा कि हम कहां पिछड़ रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान के लिए साल 2024 मिलाजुला रहा है. इसमें देश में राजनीतिक उथल-पुथल देखी और अफगानिस्तान बॉर्डर पर तनाव भी देखा. हालांकि इस साल पाकिस्तान की सत्ता ने इस बात को माना है कि भारत हमसे काफी आगे निकल चुका है.’ उन्होंने कहा, ‘इस बात को मानते हुए पाकिस्तानी सरकार ‘उड़ान पाकिस्तान’ प्रोग्राम लेकर आई है. पाकिस्तान का ये प्रोग्राम पांच सालों के लिए पेश किया गया है, जो कि देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए है.’
क्या भविष्य को ध्यान में रखकर कर रहे विकास?
कमर चीमा ने कहा, ‘साल 2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ तक पहुंच जाएगी. तो क्या हम भविष्य को ध्यान में रखकर इतनी बड़ी आबादी के लिए बुनियादी ढांचे और खाद्य सुरक्षा पर काम कर रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘सरकार का अपने नए प्रोग्राम में खाद्य सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा के साथ पर्यावरण पर जोर देना अच्छी बात है, लेकिन ये सभी काम कागजों से उतरकर जमीन पर दिखाई देने चाहिए.’ चीमा ने कहा, ‘बीते कुछ महीने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर रही है. इससे पता चलता है देश धीरे-धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है.’
ये न कहें कि हमारे खिलाफ साजिश हो रही हैः चीमा
कमर चीमा ने शहबाज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘देश में नौकरी, रोजगार, विदेश नीति, अर्थव्यवस्था और भविष्य की तैयारी को लेकर बात नहीं होती. इस पर बात होनी चाहिए. इसके अलावा हमें ये कहना बंद करना चाहिए कि हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है. सच है कि हम खुद अपने पैर काट रहे हैं न कि कोई दूसरा हमारे खिलाफ कोई साजिश कर रहा है.’
यह भी पढे़ंः पाकिस्तान में पूर्व मु्ख्यमंत्री को 34 साल की जेल, जानिए क्या था आरोप