Pakistan Politics: पाकिस्तान में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था पेमरा (Pakistan Electronic Media Regulatory Authority,PEMRA) ने सभी उपग्रह टेलीविजन चैनलों Satellite Television Channels) द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Ex PM Imran Khan) के भाषणों के सीधे प्रसारण (Live Telecast) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब  कुछ घंटों पहले खान ने इस्लामाबाद (Islamabad) में एक रैली को संबोधित करते हुए सरकारी प्रतिष्ठानों और सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी.


इमरान खान ने सरकारी अधिकारियों को दी थी धमकी


इमरान खान ने शनिवार को एक जनसभा में शीर्ष पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (Election Commission) और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी थी. उन्होंने अपने सहयोगी शहबाज गिल के साथ हुए बर्ताव को लेकर यह धमकी दी, जिन्हें राजद्रोह के आरोपों में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था.


पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (Pakistan Electronic Media Regulatory Authority, PEMRA) ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि टेलीविजन चैनल बार-बार चेतावनी देने के बावजूद ‘‘सरकारी प्रतिष्ठानों’’ के खिलाफ सामग्री के प्रसारण को रोकने में नाकाम रहे हैं.


Pemra की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान अपने भाषणों/वक्तव्यों में सरकारी प्रतिष्ठानों पर लगातार निराधार आरोप लगा रहे हैं और उकसावे वाले बयानों के जरिए घृणास्पद भाषणों का प्रचार कर रहे हैं, जिससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में मुश्किल हो सकती है और इससे सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका है.’’


नियामक ने कहा कि खान के भाषण संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन हैं और मीडिया की आचार संहिता के खिलाफ है और ‘‘सक्षम प्राधिकरण यानी पेमरा अध्यक्ष इन कारणों को देखते हुए सभी उपग्रह टीवी चैनलों पर इमरान खान के भाषण के सीधे प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हैं.’’


पीटीआई के अध्यक्ष पर लगाए गए प्रतिबंध पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार फासीवादी सरकार है. इस बीच, खान ने कहा कि वह आज यानी रविवार को रावलपिंडी के लियाकत बाग मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें:
Pakistan: जज और पुलिस अधिकारियों को धमकी देने को लेकर इमरान खान के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी


Japan: कोविड पॉजिटिव हुए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अगले हफ्ते ही लेने वाले थे इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा