Pakistan Politics: इमरान खान की गिरफ्तारी? पूर्व पीएम के घर के बाहर पुलिस की मौजदूगी, जानें क्या है मामला
Pakistan Politics News: इमरान खान पाकिस्तान में विदेशी फंडिंग मामले को लेकर विवादों से घिरे हुए हैं. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने खान की पार्टी पर प्रतिबंधित धन का उपयोग करने का आरोप लगाया है.
![Pakistan Politics: इमरान खान की गिरफ्तारी? पूर्व पीएम के घर के बाहर पुलिस की मौजदूगी, जानें क्या है मामला Pakistan Politics Imran Khan arrested Big statement of Islamabad Police Pakistan Politics: इमरान खान की गिरफ्तारी? पूर्व पीएम के घर के बाहर पुलिस की मौजदूगी, जानें क्या है मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/23193210/AP_19143459293357.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan News: इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए नहीं बल्कि पंजाब (Punjab) के शिक्षकों (Teachers) द्वारा किए गए विरोध को तितर-बितर करने के लिए थी. एक "वायरल वीडियो" ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के बनिगला आवास (Residence) के बाहर पुलिस की मौजूदगी को उन्हें गिरफ्तार करने की कथित योजना से जोड़ा था. यह फुटेज ऐसे समय में वायरल हुई जब इमरान खान पाकिस्तान में विदेशी फंडिंग के मामले में विवादों से घिरे हुए हैं, जहां पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने खान की पार्टी पर प्रतिबंधित धन का उपयोग करने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे फुटेज से दिखता है कि बनिगला में पुलिसकर्मी और वाहन मौजूद थे, जबकि इसके एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को ब्लॉक कर दिया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर स्पष्टीकरण जारी किया. इस्लामाबाद पुलिस ने फुटेज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पंजाब के शिक्षकों के विरोध के कारण पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी. सभी प्रदर्शनकारियों को कल शाम ही तितर-बितर कर दिया गया था. बनिगला हाउस के आसपास ऐसी कोई गतिविधि नहीं थी.”
'जनता के बीच गलत सूचना फैलाई जा रही है'
पुलिस ने कहा कि वीडियो के माध्यम से जनता के बीच "गलत सूचना" फैलाई जा रही थी. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बिना सत्यापन के ऐसी जानकारी फैलाने से बचें. इस्लामाबाद पुलिस ने प्रांतीय सरकारों से इस तरह के मामलों को अपने स्तर पर सुलझाने का भी अनुरोध किया.
मंगलवार (2 अगस्त) को शिक्षक और लिपिक संघों ने जिला शिक्षा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति के खिलाफ 11 अगस्त को इमरान के आवास के बाहर धरना देने की धमकी दी थी. प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए थे और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी वे नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे. बता दें उपचुनाव में जीत के बाद इमरान खान की पीटीआई पंजाब प्रांत में वापस आ गई है.
यह भी पढ़ें:
Pakistan News: विदेशी फंडिंग मामले में बढ़ती जा रहीं इमरान खान की मुश्किलें, FIA ने PTI के 10 नेताओं को भेजा समन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)