Pakistan Crisis: मरियम नवाज पर हमला करते-करते इमरान खान के नेता को आई सनी लियोन की याद, जानिए क्या है पूरा मामला
Attack On Mariyam Nawaz: फैयाज उल हसन ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज पर निशाना साधने के दौरान उनके पिता नवाज शरीफ को भी घेरा. साथ ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भी लपेटा.
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी पारा फिर गर्म होने लगा है. पाक के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) और सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हो रही है. हाल ही में एक ऐसा ही बयान इमरान खान की पार्टी के नेता की तरफ से आय़ा है, जो खूब चर्चा में है.
दरअसल, इमरान खान की पार्टी के नेता फैयाज उल हसन (Fayyaz Al Hassan) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) पर हाल ही में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा “कल बेगम सफदर ने कहा कि इमरान खान को बहादुरी नवाज शरीफ से उधार ले लेना चाहिए. यह बिल्कुल वैसे है जैसै कोई कहे कि सनी लियोन (Sunny Leone) से गैरत उधार ले लो.”
फैयाज उल हसन ने नवाज शरीफ के बहाने घेरा
फैयाज उल हसन यहीं नहीं रुके. उन्होंने मरियम नवाज पर निशाना साधते हुए कहा, “शर्म से डूब मरना चाहिए तेरा बाप सुल्तान मफरूर 4 हफ्ते का कह के 4 साल से बाहर से नहीं आया है. वो पूरे पाकिस्तान के इदारों को चूना लगा के और पूरे पाकिस्तान की एजेंसियों को चूना लगा के 50 रुपये के स्टांप पर लिख के गया और उस 50 रुपये के स्टांप पर जमानत दी सुल्तान मजबूर शहबाज शरीफ ने.” फैयाज उल हसन ने आगे कहा “सुल्तान मजबूर शहबाज शरीफ ने जमानत देते हुए कहा भाईजान इन्हें जाने दो मैं गवाही देता हूं यह 4 हफ्ते में वापस आ जाएगा.”
'हमेशा इमरान खान का नाम जपती हैं मरियम'
फैयाज उल हसन ने अपने बयान में कहा “बेगम सफदर की तकरीर में सिर्फ इमरान खान ही होते हैं. वह सुबह शाम इमरान-इमरान करती रहती हैं. बेगम सफदर हमेशा कहती हैं तुम इमरान खान, तुम्हारा इमरान खान, ये इमरान खान, वो इमरान खान, इसको पकड़ो, इसको गिरफ्तार करो इसको अदालत में लेकर लाओ. मेरा दिल राजी नहीं होता, मेरा दिल नहीं लगता.”
ये भी पढ़ें