Imran Khan Vs Shehbaz Sharif: इमरान निकालेंगे शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मार्च, कहा- 'सच्ची आजादी' की तैयारी का वक्त आ गया
Imran Khan Vs Shahbaz Sharif: सत्ता खोने के बाद से खान ने पेशावर, कराची और लाहौर में तीन बड़ी रैलियों को संबोधित किया है और नई सरकार के खिलाफ एक लंबा मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं.
Imran Khan Vs Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों को "सच्ची आजादी" के लिए मार्च की तैयारी करने का निर्देश देते हुए शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद की ओर जल्द ही एक विरोध मार्च शुरू करने की शनिवार को धमकी दी.
खान को इस महीने की शुरुआत में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करने की वजह से उनकी सरकार को गिराने के लिए अमेरिका द्वारा साजिश रची गई थी. अमेरिका कई बार उनके इस दावे को खारिज कर चुका है.
तीन रैलियां कर चुके हैं इमरान
सत्ता खोने के बाद से खान ने पेशावर, कराची और लाहौर में तीन बड़ी रैलियों को संबोधित किया है और नई सरकार के खिलाफ एक लंबा मार्च निकालने और उसे मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए मजबूर करने की योजना बना रहे हैं.
पद से हटाए जाने के बाद से अपने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में खान ने कहा कि वह मार्च की तारीख की घोषणा बाद में करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को "सच्ची आजादी" की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों का एक विशाल सैलाब संघीय राजधानी की ओर जाएगा.
‘हमारे साथ किए गए मजाक को लोग समझे’
खान ने अपने बनिगला आवास पर कहा, ‘‘हमारे साथ किए गए मजाक और जिस तरह के लोगों को हम पर (शासकों के रूप में) थोपा गया है, लोग उसे समझ गए हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि अभूतपूर्व संख्या में "अपराधी" और जो जमानत पर बाहर थे, वे नए मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: