Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सुप्रीमो इमरान खान ने ऐलान किया है कि आगामी 23 दिसंबर को वह दोनों राज्यों की विधानसभाओं को भंग कर देंगे. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान सरकार की ओर से नेशनल एसेंबली के इलेक्शन की तारीख घोषित नहीं करने पर पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभा भंग करने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने तारीख की भी घोषणा कर दी है. खान ने कहा है कि 23 दिसंबर को वह दोनों राज्यों की विधानसभाओं को भंग कर देंगे.
इमरान खान ने सरकार को दी चेतावनी
इमरान खान जल्द से जल्द पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली का चुनाव करवाना चाहते हैं. इसके लिए वह सरकार पर लगातार दबाव बना रहे है. अब इमरान ने कहा है कि अगर 20 दिसंबर तक सरकार चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर देती तो वह पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की राज्य सरकार को भंग कर देंगे.
वह लंबे समय से यह बात कहते आए हैं लेकिन मौजूदा सरकार उनकी नहीं सुन रही है. इसके बाद शनिवार को उन्होंने तारीख का ऐलान भी कर दिया है. इससे पहले पीएम शहबाज शरीफ ने साफ कर दिया है कि चुनाव अपने वक्त पर ही होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इमरान खान के इस एलान का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर कितना असर पड़ता है.
पूर्व आर्मी चीफ पर भी किया हमला
इतना ही नहीं, इस बात की घोषणा करने हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा पर भी निशाना साधा. कहा, "मेरी सरकार गिराने के पीछे सबसे बड़ा हाथ जनरल बाजवा का ही था. मैंने बाजवा के बारे में कुछ नहीं बोला क्योंकि वह उस वक्त आर्मी चीफ थे. मैं आर्मी पर किसी तरह का सवाल उठाना नहीं चाहता था."
ये भी पढ़ें: BJP Protest: बिलावल भुट्टो के बयान पर भड़की बीजेपी, पाकिस्तानी एंबेसी के बाहर किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें