Pak EC Notice to Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) आचार संहिता का उल्लंघन (violating) करने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया है. चुनाव आयोग (EC) ने साथ ही खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान को भी नोटिस जारी किया है. सूबे में उपचुनाव और उल्लंघन जारी रहने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.


द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, जिला निगरानी कार्यालय (DMO), चारसद्दा शहर ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान और अन्य मंत्रियों को पीटीआई (PTI) प्रमुख इमरान खान की रैली के लिए राज्य के आधिकारिक हेलीकॉप्टर और संसाधनों का दुरुपयोग करने पर नोटिस दिया था.  


ईसीपी ने केपी के मुख्यमंत्री और इमरान खान को अपनी स्थिति साफ करने के लिए 20 सितंबर को डीएमओ के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने केपी सरकार के अधिकारियों के साथ चारसद्दा में एक रैली को संबोधित किया, जहां 16 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहे हैं और इमरान खान खुद उम्मीदवार हैं. चुनाव आचार संहिता के अनुसार, जिस क्षेत्र में चुनाव हो रहे हैं, वहां किसी भी राजनीतिक गतिविधि के लिए राज्य मशीनरी का उपयोग नहीं किया जा सकता है.


हेलीकॉप्टर का अंधाधुंध दुरुपयोग का आरोप


इसके अलावा जहां चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है, वहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, अध्यक्ष, कैबिनेट सदस्य या कोई भी सार्वजनिक कार्यालय धारक किसी राजनीतिक रैली में शामिल नहीं होंगे या किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में आधिकारिक संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.


पाकिस्तान ईसीपी के प्रवक्ता हारून शिनवारी ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सदस्य लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और ईसीपी ने इसका संज्ञान लिया है. 


चुनाव आयोग ने लगया 50,000 रुपये का जुर्माना 


द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, केपी के मुख्यमंत्री महमूद खान और उनके कैबिनेट सदस्यों को आचार संहिता के उल्लंघन, सार्वजनिक बैठकों के लिए केपी सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग को लेकर 19 सितंबर को ईसीपी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले गुरुवार को ईसीपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और कैबिनेट सदस्यों पर आगामी उपचुनावों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. पेशावर के जिला निगरानी अधिकारी ने इमरान खान, मुख्यमंत्री महमूद खान और अन्य कैबिनेट सदस्यों को नोटिस जारी किया था.


यह भी पढ़ेंः


 Arvind Kejriwal Announcement: दोपहर एक बजे भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए 'बड़ी शुरुआत' करेंगे सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर किया एलान


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा