नवाज शरीफ और बेटी मरियम की जीत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची इमरान खान की पार्टी, लगे धांधली के आरोप
Pakistan: पीटीआई ने नवाज शरीफ और मरियम नवाज की जीत को लाहौर होई कोर्ट में चुनौती दी है. नवाज शरीफ ने एनए- 130 और मरियम ने एनए 119 सीट पर जीत दर्ज की है.
![नवाज शरीफ और बेटी मरियम की जीत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची इमरान खान की पार्टी, लगे धांधली के आरोप Pakistan Poll Result victory of PML-N Leader Nawaz Sharif and Maryam Nawaz was challenged in Lahore High Court नवाज शरीफ और बेटी मरियम की जीत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची इमरान खान की पार्टी, लगे धांधली के आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/bdae461a28e928d02d5e24f0cfafe87a1707575603452865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Poll Result: पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज की जीत के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीटीआई ने पीएमएल-एन नेताओं की जीत को शनिवार (10 फरवरी) को लाहौर हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए धांधली का आरोप लगाया.
पीटीआई ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतगणना के दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया. चुनाव में हारने वाले पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने दावा किया कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने उन्हें (नवाज और मरियम) फर्जी परिणाम के आधार पर विजेता घोषित किया.
चुनाव आयोग ने पार्टी से छीन लिया था सिंबल
इससे पहले चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई से उसका सिंबल क्रिकेट बैट छीन लिया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवारों ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ा था.
नवाज शरीफ ने नेशनल असेबंली-130 से पीटीआई समर्थित डॉ यासमीन राशिद के खिलाफ 1,72,000 से अधिक वोट हासिल करके जीत हासिल की. यासमीन को 113,000 से अधिक वोट मिले, जबकि उनकी बेटी मरियम नवाज ने पीटीआई समर्थित फारूक शहजाद के खिलाफ 83,000 से अधिक वोट हासिल करके एनए-119 सीट पर कब्जा किया.
फॉर्म-45 के मुताबिक हार गए थे नवाज-मरियम- याचिकाकर्ता
हाई कोर्ट में याचिकाकर्ताओं में से एक डॉ राशिद ने कहा कि उन्होंने फॉर्म-45 के अनुसार शरीफ के खिलाफ सीट जीती थी. बाद में ईसीपी ने फॉर्म-47 जारी कर पीएमएल-एन सुप्रीमो को सफल घोषित कर दिया. इसी तरह शहजाद ने कहा कि मरियम मतदान केंद्र के नतीजों (फॉर्म-45) के अनुसार सीट हार गई थीं, लेकिन उन्हें फर्जी फॉर्म-47 के माध्यम से विजेता घोषित किया गया.
क्या है फॉर्म 45?
फॉर्म 45 जिसे आमतौर पर 'रिजल्ट ऑफ द काउंटिंग' फॉर्म कहा जाता है, पाकिस्तानी चुनावी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है, जिसका उद्देश्य किसी विशेष मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया के परिणामों का दस्तावेजीकरण करना है.
पीटीआई समर्थित एक और हारे हुए उम्मीदवार ने मुल्तान में पीपीपी के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की जीत को चुनौती दी. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी शाहर बानो ने भी इसी तरह के आरोप में अपनी हार को चुनौती दी है.
यह भी पढ़ें- दर्दनाक! अमेरिकी पिता ने 5 साल की बेटी के किए कई टुकड़े, फिर लेकर पहुंच गया रेस्टोरेंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)