Pakistan Power Crisis: आर्थिक संकट के बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान 'बिजली संकट' का भी सामना कर रहा है. देश में बिजली संकट को देखते हुए सरकार ने बाजार और रेस्टोरेंट्स को रात 8 बजे तक बंद करने का फैसला लिया है. वहीं, जबकि शादियों के हॉल रात 10 बजे तक ही खुल सकेंगे. पाकिस्तान ने यह नई योजना मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण के लिए पेश की. 


पाकिस्तान मौजूदा समय में चौतरफा संकट से घिरा हुआ है, क्योंकि देश ऊर्जा संकट और उच्च स्तर पर मुद्रास्फीति का सामना कर रहा है. दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध और जून में देश में आई विनाशकारी बाढ़ ने पाकिस्तान में ऊर्जा संकट को और बढ़ा दिया है.


राष्ट्रीय ऊर्जा-संरक्षण कार्यक्रम लॉन्च


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 'राष्ट्रीय ऊर्जा-संरक्षण' कार्यक्रम शुरू किया है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र के लोन को कम करने के निर्देश के एक दिन बाद आया है. मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि केंद्र सरकार इस राष्ट्रव्यापी योजना को लागू करने के लिए प्रांतों से संपर्क करेगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि गुरुवार तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.


रेस्तरां का समय बढ़ाया जा सकता है


आसिफ ने मीडिया से कहा, "अगले कुछ दिनों में हम इस राष्ट्रीय परियोजना के साथ सभी प्रांतों से संपर्क करेंगे और फिर गुरुवार को ऊर्जा संरक्षण नीति को अंतिम मंजूरी दी जाएगी." इस योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि शादी के हॉल के खुलने का समय रात 10 बजे तक सीमित होगा, जबकि रेस्तरां, होटल और बाजार रात 8 बजे तक बंद हो जाएंगे.


हालांकि, उन्होंने कहा कि रेस्तरां के बंद होने के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाए जाने की कुछ गुंजाइश हो सकती है. मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर 20 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी रोटेशन के आधार पर घर से काम करते हैं, तो इससे देश के 56 अरब रुपये बचाए जा सकते हैं. वहीं, ऐसे ही कुछ कदमों से देश 62 अरब रुपये बचाने में सक्षम होगा.


एनर्जी बचाने वाले पंखे और बल्ब होंगे लॉन्च


उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में एनर्जी बचाने वाले पंखों और बल्ब को जल्द दी बाजार में उतारा जाएगा, जो देश के 38 अरब रुपये बचा सकते हैं. इसके साथ ही देश में पेट्रोल की खपत को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक पारंपरिक मोटरसाइकिलों की जगह लेगी.


बता दें कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान' का विदेशी मुद्रा भंडार दो दिसंबर को चार साल के निम्नतम स्तर (6.72 अरब) डॉलर पर आ गया है. 


यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान की स्पेशल फोर्सेज का बड़ा एक्शन, 33 तालिबानी आतंकियों को मारकर पुलिस स्टेशन छुड़ाया