Pakistan Power Crisis: 'पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है'... पाकिस्तानियों ने अपने ही सरकार के ट्विटर पर लिए मौज
Power Crisis: सोमवार को पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा बिजली के लिए तरसता रहा. कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर जैसे बड़े शहर लगभग 12 घंटे से बिना बिजली रहे. इससे पाकिस्तान के करोड़ों लोग प्रभावित हुए.
Pakistan News: एक तरफ जहां पाकिस्तान बदहाली के दौर से गुजर रहा है, देश कंगाली की कगार पर खड़ा नजर आ रहा है. महंगाई चरम पर है, आटा और दाल जैसी बुनियादी चीजों के लिए लोग तरह रहे हैं. इसी बीच पड़ोसी मुल्क के लिए नयी मुसीबत शुरू हो गई हैं. सोमवार के दिन पाकिस्तान के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ.
दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा बिजली के लिए तरसता रहा. कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर और क्वेटा जैसे बड़े शहर लगभग 12 घंटे से बिना बिजली के रहे. इससे पाकिस्तान के करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. बिजली गुल होने के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर जमकर मौज लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तान का इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम बहुत पेचीदा है और नेशनल ग्रिड फेल होने से पाकिस्तान में अंधेरा छाया रहा. नेशनल ग्रिड फेल होने से पाकिस्तान लगभग थम गया है. बिजली सप्लाई ठप पड़ने से कई कारखाने बंद पड़े रहे. इस्लामाबाद में सरकारी अस्पतालों को अपने ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़े रहे.
मौका देख पाकिस्तानियों ने अपने ही सरकार के ट्विटर पर कुछ ऐसे लिया मौज.
Hearing ountrywide power breakdown.#poweroutage pic.twitter.com/AeaISjmjcK
— Haroon (@ThisHaroon) January 23, 2023
The people who are awaking with the battery percentage of only 10% #poweroutage pic.twitter.com/YyyZeCOFPT
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) January 23, 2023
The whole country waking up to no electricity: #poweroutage pic.twitter.com/7lpulJqjBz
— Zain Ali (@theycallme_jutt) January 23, 2023
Scens right now #poweroutage pic.twitter.com/P9AdBrRLgM
— Qasim ali (@i_qasimali) January 23, 2023
Scens right now #poweroutage pic.twitter.com/P9AdBrRLgM
— Qasim ali (@i_qasimali) January 23, 2023
गौरतलब है कि पाकिस्तान में बिजली सप्लाई का हाल कई महीनों से खराब है. पाकिस्तान सरकार ने लंबी कटौती से बचने और बिजली की किल्लत से निपटने के लिए बाजारों को रात 8 बजे ही बंद करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: Elon Musk क्यों बोले- मुझे लगा कि मैं मर रहा हूं...बताया अपना अनुभव