Pakistan: पूरी दुनिया में इन दिनों युद्ध की चर्चा हो रही है. रूस-यूक्रेन के बाद इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा होने लगी है. दुनिया भर के एक्सपर्ट थर्ड वर्ल्ड वॉर को लेकर आगाह कर रहे हैं. ऐसे में सभी देश अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत बनाने हेतु तेजी से प्रयास कर रहे हैं. भारत ने भी तेजी के साथ अपनी ताकत को बढ़ाया है. 


दुनियाभर की सैन्य शक्तियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर की इस साल की रैंकिंग पर नजर डाले तो यहां अमेरिका पहले नंबर पर काबिज है. इसके साथ ही रूस दूसरे नंबर पर कब्ज़ा जमाए हुए है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन है और वहीं चौथे नंबर पर भारत का स्थान है. लेकिन सवाल उठता है कि इस रैंकिंग लिस्ट में पाकिस्तान कहां है. तो आपके बता दें कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान इसमें सातवें नंबर पर है. 


सैनिकों के मामले में भारत बहुत आगे 


इस लिस्ट के हिसाब से ज्यादातर मामलों में भारत पाकिस्तान से बेहद आगे है. भारत के एक्टिव सैनिकों की संख्या जहां 14,50,000 है वहीं, पाकिस्तान के एक्टिव सैनिकों की संख्या मात्र 654,000 है, जो भारत के सैनिकों के आधे से भी कम है. भारत के पास पैरामिलिट्री फोर्स भी पाकिस्तान से ज्यादा है. भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान में इनकी संख्या सिर्फ पांच लाख है.


दोनों परमाणु शक्ति से संपन्न


गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देश परमाणु शक्ति से संपन्न हैं. ऐसे में जब भी दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न होता है तो परमाणु युद्ध का खतरा मंडराने लगता है. बता दें कि दुनिया के 9 देश परमाणु हथियारों से लैस हैं, जिसमें पाकिस्तान और भारत क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर आते हैं. एक तरफ भारत के पास जहां 160 परमाणु हथियार हैं वहीं पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 165 है. भले ही पाकिस्तान के पास संख्या में हथियार ज्यादा हों लेकिन भारत के पास इन हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन और लॉन्च पैड्स ज्यादा बेहतर हैं. 


पाकिस्तान की ताकत 


पाकिस्तान के पास कम दूरी वाली मिसाइलें- नस्त्र, हत्फ, गजनवी और अब्दाली जिनकी मारक क्षमता 60 से 320 किमी है. इसके साथ ही पाकिस्तान के पास गौरी और शाहीन लंबी दूरी की मिसाइलें भी हैं जिनकी दूसी 900 से 2700 किमी तक है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पास सबसे खतरनाक मिसाइल हत्फ-7/बाबर है जो कि मीडियम रेंज सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. वहीं भारत के पास इसकी टक्कर की निर्भय मिसाइल है.


भारत की ताकत 


भारत के पास बैलिस्टिक मिसाइलों का जखीरा है, जिनमे अग्नि सीरिज (अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3, अग्नि-4, अग्नि-5), पृथ्वी सीरिज (छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. क्रूज़ मिसाइलों की बात करें तो भारत के पास ब्रह्मोस (रूस के साथ संयुक्त रूप से विकसित), निर्भय (सबसोनिक क्रूज़ मिसाइल) है. इसके साथ ही भारत ने अपने परमाणु हथियारों को जमीन, वायु और समुद्र से फायर करने की क्षमता हासिल है, और ये शक्ति सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही है.