Pakistan Elections: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नई जनगणना पर अगला चुनाव कराने की घोषणा से खुश नहीं है. इस बात की जानकारी ARY न्यूज ने बुधवार (2 अगस्त) को जानकारी दी. पीपीपी ने प्रधानमंत्री के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के बयान ने चुनावों में देरी की धारणा को धूमिल कर दिया है क्योंकि नई जनगणना के नतीजों को काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (CCI) के तरफ से अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है.
 
बयान में आगे कहा गया कि सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह के तरफ से जनगणना पर उठाई गई आपत्तियां अनसुनी थीं. वहीं अगर संघीय सरकार नई जनगणना पर चुनाव कराने में रुचि रखती है तो नए परिसीमन की आवश्यकता होगी. इस प्रक्रिया में कम से कम 6 महीने लगेंगे और CCI से मंजूरी के बाद अनुच्छेद 51-3 के तहत एक संवैधानिक संशोधन किया जाएगा.


PPP समय पर चाहती है चुनाव
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समय पर चुनाव चाहती है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार (1 अगस्त) को कहा कि आगामी आम चुनाव 2023 की जनगणना पर होंगे. ये बात उन्होंने निजी समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 2023 की जनगणना पूरी हो चुकी है, इसलिए चुनाव इसके आधार पर होने चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जनगणना के नतीजे आने के बाद वह काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (CCI) में शामिल सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री की बैठक बुलाएंगे.


कुछ फैसलों पर नाराजगी जता चुके हैं
पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) और  PPP दो बड़ी पार्टियां है, जो मौजूदा गठबंधन सरकार का हिस्सा है. PPP पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी है. वो पहले भी कई बार मौजूदा PML-N पार्टी के कुछ फैसलों पर नाराजगी जता चुके हैं. उन्होंने एक बार कराची में होने वाली पानी के दिक्कत को लेकर शहबाज शरीफ पर निशाना साधा था.


ये भी पढ़ें:ISRO Debris in Australia: अंतरिक्ष से समुद्र तट पर आया रहस्यमयी सिलेंडर का भारत से क्या है कनेक्शन? जानें पूरी बात