Pakistan: नए सेना प्रमुख के रूप में आसिम मुनीर की नियुक्ति पर राष्ट्रपति की मुहर, पुलवामा हमले की निगरानी में था अहम रोल
Pakistan New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर का कार्यकाल सितबंर 2022 में पूरा होना था, जिसके बाद वो रिटायर होने वाले थे लेकिन उनका कार्यकाल 27 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था.
Pakistan New Army Chief: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को अगले सेनाध्यक्ष (COAS) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को भी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दी. पीएम शहबाज शरीफ ने आसिम मुनीर और साहिर शमशाद मिर्जा की नियुक्ति के बारे में राष्ट्रपति अल्वी को जानकारी भेजी थी. इसके बाद राष्ट्रपति ने दोनों की नियुक्ति की मंजूरी दी. पीएम ने मंजूरी मिलने के बाद दोनों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने तत्काल प्रभाव से लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा एचआई (एम) को जनरल के पद पर पदोन्नत किया है और उन्हें 27 नवंबर, 2022 से स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को पदोन्नत किया है. एचआई (एम) को तत्काल प्रभाव से जनरल के पद पर नियुक्त किया है और उन्हें 29 नवंबर, 2022 से सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात
इसमें कहा गया है कि पदोन्नति और नियुक्तियां पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 243 (4) (ए) और (बी) और अनुच्छेद 48 (1) के तहत की गई हैं. जनरल मुनीर और जनरल मिर्जा दोनों ने नए सेनाध्यक्ष और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के रूप में अपनी नियुक्ति की पुष्टि के बाद पीएम शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से अलग-अलग मुलाकात की.
पीएम शहबाज ने दी बधाई
पीएम शहबाज ने ट्वीट कर आसिम मुनीर और साहिर शमशाद मिर्जा को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा- चेयरमैन जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी-नामित लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा और थल सेनाध्यक्ष-नामित लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को मेरी बधाई और शुभकामनाएं. अब यह अटकलें पूरी तरह खत्म हो गई हैं कि लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को जनरल क़मर जावेद बाजवा की जग, पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख बनने के लिए पीएम शहबाज़ ने चुना था.
तीन साल सेना प्रमुख रहेंगे मुनीर
जनरल मुनीर का कार्यकाल सितबंर 2022 में पूरा होना था, जिसके बाद वो रिटायर होने वाले थे लेकिन उनका कार्यकाल 27 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था. अब वो अगले तीन साल सेना प्रमुख के पद पर रहेंगे. जनरल मुनीर ही वो शख्स हैं जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े भ्रष्टाचार के बारे में बातया था. जनरल के इन आरोपों के बाद इमरान ने उन्हें पद से हटा दिया था.
मुनीर ने की थी पुलवामा हमले की निगरानी
मुनीर पाकिस्तान में उन लोगों में से थे, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले की निगरानी की थी. यह मुनीर की निगरानी में था कि पुलवामा हमला हुआ. वह आईएसआई के महानिदेशक रहे और यह फरवरी 2019 में हुआ था. उन्होंने भारत में कश्मीर की अनदेखी या उससे निपटने वाले क्षेत्रों में भी सेवा की. इसलिए, वह इस क्षेत्र से बहुत परिचित हैं.
ये भी पढ़ें:
'ईरान-पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से रहें दूर'... अफगान शरणार्थियों से तालिबान की अपील