Imran Khan PTI: 'इमरान खान को चाहिए अब ये...', घर पर पुलिस की घेराबंदी के बीच पूर्व प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने क्या बोला?
Pakistan News: 9 मई को भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई थी. प्रदर्शनकारियों ने सैन्य संपत्ति को भी निशाना बनाया गया था.
![Imran Khan PTI: 'इमरान खान को चाहिए अब ये...', घर पर पुलिस की घेराबंदी के बीच पूर्व प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने क्या बोला? Pakistan President Arif Alvi stated Imran Khan ought to publicly denounce the May 9 violent protest Imran Khan PTI: 'इमरान खान को चाहिए अब ये...', घर पर पुलिस की घेराबंदी के बीच पूर्व प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने क्या बोला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/f90d0a2221a667ec4a2baabf8f96188c1684477400229636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि इमरान के घर में आतंकियों को पनाह दी गई और चेतावनी के बावजूद उन्हें नहीं सौंपा. लिहाजा इमरान के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है. वहीं, इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi) ने इमरान खान को एक मशविरा दिया है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान, जो उनके करीबी सहयोगी भी हैं, को 9 मई की घटनाओं की सार्वजनिक रूप से निंदा करनी चाहिए, उस दिन खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में सरकारी इमारतों और सैन्य स्थलों पर हमले हुए थे. जियो न्यूज के "कैपिटल टॉक" कार्यक्रम में अल्वी राष्ट्रपति ने 9 मई की घटनाओं के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों पर मुकदमा चलाने की वकालत की.
पाकिस्तानी राष्ट्रपति बोले- इमरान COAS के विरोधी नहीं
पाकिस्तानी राष्ट्रपति के अनुसार, PTI के अध्यक्ष ने सेना के COAS जनरल असीम मुनीर का विरोध नहीं किया. PTI के नेतृत्व, जिसमें पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान भी शामिल हैं, ने उन हमलों की निंदा की है, जब रावलपिंडी में पाक सेना के हेडक्वार्टर समेत कई स्थानों पर सैन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था. इन हमलों के बाद पाकिस्तानी हुकूमत ने अदालत से घटनाओं की जांच कराने की बात कही.
9 मई को इमरान खान को अचानक गिरफ्तार किया था
बता दें कि इमरान खान को 9 मई की दोपहर इस्लामाबाद हाईकोर्ट से अचानक गिरफ्तार किया गया था. उसके कई घंटे बाद पाकिस्तान की जांच एजेंसी NAB ने अपने बयान में कहा कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद, पूरे पाकिस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, सरकार को हजारों पीटीआई कर्मचारियों को हिरासत में लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, हालात बेकाबू होने पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान को उनके खिलाफ दर्ज मामलों में 8 जून तक के लिए जमानत दे दी.
'इतिहास में काले अध्याय के तौर पर जानी जाएगी 9 मई'
दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने घोषणा की कि 9 मई, 2023, जिस दिन खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में उथल-पुथल मच गई, PTI समर्थकों द्वारा सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला किए जाने को इतिहास में एक "काले अध्याय" के रूप में याद किया जाएगा. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि 9 मई की "सुनियोजित और दुखद घटनाओं", जिस दिन सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया था, को फिर से दोहराने की ढील कभी नहीं दी जाएगी.
'किसी को भी शहीदों का अपमान करने की इजाजत नहीं देंगे'
सियालकोट गैरिसन की अपनी यात्रा के दौरान सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कहा, "किसी को भी हमारे शहीदों और उनके स्मारकों का अनादर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वे सशस्त्र बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सरकारी अधिकारियों और अधिकारियों के रैंक और पाकिस्तान के लोगों के लिए प्रेरणा और गर्व के स्रोत हैं."
सरकार ने दिया PTI को 24 घंटे का अल्टीमेटम
मुनीर ने को आश्वस्त किया कि "9 मई के ब्लैक डे" पर देश को शर्मसार करने के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को निश्चित रूप से न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. इससे पहले बुधवार को पंजाब की अंतरिम सरकार ने खान की गिरफ्तारी के बाद सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले 'आतंकवादियों' को सौंपने के लिए PTI को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.
'जमान पार्क में 30 से 40 आतंकवादी मौजूद'
पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा, "जमान पार्क में जिन्ना हाउस सहित सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले 30 से 40 आतंकवादी मौजूद हैं." पंजाब के मंत्री ने कहा कि एजेंसियां जियो-फेंसिंग के जरिए जमान पार्क में "आतंकवादियों" की मौजूदगी की पुष्टि करने में सक्षम थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)