New ISI Chief: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उसी शख्स को आईएसआई का चीफ नियुक्त करना पड़ा है, जिसे 4 अक्टूबर को पाकिस्तानी आर्मी ने आईएसआई के डायरेक्टर जनरल के तौर पर नियुक्त किया था. आर्मी ने करीब तीन हफ्ते पहले लेफ्टिनेंट जनरल नदीन अहमद को आईएसआई का नया चीफ बनाया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस फैसले पर अपनी मुहर नहीं लगाई थी, जिसके बाद आर्मी और पाक प्रधानमंत्री आमने सामने आ गये थे. हालांकि अब इमरान खान ने ISI चीफ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है.
नियुक्ति को लेकर आज इमरान खान और पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के बीच मुलाकात हुई. जिसमें नए आईएसआई डीजी को लेकर फैसला हुआ. नए आईएसआई चीफ नदीह अंजुम 20 नवंबर 2021 से पदभार संभालेंगे. नदीम अंजुम वर्तमान आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जन फैज़ हमीद की जगह लेंगे.
इमरान खान और पाक आर्मी में हुआ था टकराव
आपको बता दें इमरान सरकार और पाकिस्तानी सेना के बीच नए ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम की नियुक्ति को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने नियुक्त किए गए नए ISI प्रमुख की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी. हालांकि अब पीएम ने नियुक्ति को हरी झंडी दिखा दी है.
गौरतलब है कि अमूमन ISI प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से की जाती है, मगर इस बार पाकिस्तान सेना ने स्वतः ही इस फैसले का ऐलान कर दिया था. सूत्रों ने बताया था कि सेना के इस फैसले पर पाकिस्तानी पीएम ने रोक लगा दी थी.