अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली की. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की अपील इमरान खान ने की थी, लेकिन यह रैली इमरान की उम्मीद के मुताबिक हिट नहीं रही. इमरान खान ने इस रैली में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि भी बताई.


7-8 महीने से चल रहा है यह षडयंत्र


परेड ग्राउंड में आयोजित इस रैली में इमरान खान ने कहा कि, उन्हें लगातार बाहरी लोगों से धमकी मिल रही है. ये वो लोग हैं जो देश की विदेश नीति को कंट्रोल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, जब पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो स्वतंत्र विदेश नीति को लागू करना चाहते थे, तो भी जमात उलेमा-ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और नवाज शरीफ ने मिलकर उनके खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की थी. एक बार फिर बाहरी देश की विदेशी नीति को अपने हाथ में लेने की फिराक में हैं. हम इस षडयंत्र से पिछले 7-8 महीने से परिचित हैं. यह जुल्फीकार भुट्टो का समय नहीं है. अब समय बदल गया है और आप एक बार ही नदी पार कर सकते हो.


कुछ लेटर भी दिखाए


इमरान खान ने कहा कि हम किसी की भी गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे. हम दुनिया में सभी से दोस्ती रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, वह जानते हैं कि उनकी सरकार को कौन गिराने की कोशिश कर रहा है. बहुत सी बातें ऐसी हैं जिनका खुलासा जल्द ही सही समय पर किया जाएगा. उन्होंने कुछ लेटर भी दिखाए और कहा कि अलग-अलग जगहों से उन पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम देश हित से कोई समझौता नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें


इस्तीफा नहीं देने पर अड़े इमरान खान के लिए आज बड़ा दिन, संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू होगी बहस, विपक्ष का लॉन्ग मार्च भी पहुंचेगा इस्लामाबाद


BIMSTEC: एस जयशंकर 5 दिवसीय यात्रा पर विदेश रवाना, श्रीलंका में बिम्सटेक की बैठक में भी लेंगे हिस्सा