Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. फिलहाल, 4 जून को एनडीए को मिले बहुमत के बाद पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. सोमवार को यानी 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने पद की शपथ ली और 10 जून को शहबाज शरीफ ने बदाई संदेश अपने एक्स हैंडल पर दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को मिले पूर्ण बहुमत के बाद पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक तौर पर पहली बार बधाई आई है. इसके पहले पाकिस्तान के कुछ नेताओं ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर खुशी जाहिर की थी. शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के दूसरे दिन बधाई भेजी है, जबकि 50 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने 4 जून को ही पीएम मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी थी.
शहबाज के ट्वीट में हल्कापन
शहबाज शरीफ ने बहुत ही छोटे और हल्के शब्दों में मोदी को बधाई दी है, उन्होंने लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई.' बस इतना ही लिखकर उन्होंने अपनी बात को खत्म कर दिया, जबकि अन्य देशों के बधाई संदेश काफी बड़े और गहरे रहे हैं. ज्यादातर देशों ने भारत के साथ रिश्तों को और मजबूत करने की बात कही है, जबकि पाकिस्तान की तरफ से बधाई देने के अलावा कुछ नहीं आया है.
क्या भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आएगा सुधार?
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में शायद पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में एक बार सुधार हो सकता है. लेकिन शहबाज की तरफ से किए गए ट्वीट में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. अब देखने वाली बात यह होगी कि पीएम मोदी की तरफ से शहबाज को क्या उत्तर दिया जाता है. विश्लेषकों का अनुमान है कि यदि दोनों देशों के बीच इसी तरह की बातचीत रही तो रिश्तों में सुधार होना थोड़ा कठिन हो जाएगा.