Shehbaz Sharif Corona Positive: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ एक बार फिर कोरोना की चपेट में, तीसरी बार हुए हैं संक्रमित
Corona Virus: कोरोना महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस वायरस ने विश्व के दिग्गज नेताओं को भी अपना शिकार बनाया है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ एक बार फिर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
Pakistan PM Covid Positive: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan PM) शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को एक बार फिर से कोरोना (Corona) हो गया है. वो कोविड-19 पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं. ये तीसरी बार है जब वो कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इस बात की जानकारी सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार, 15 नवंबर 2022 को दी है.
शहबाज मंगलवार को लंदन से पाकिस्तान लौटे थे. वह मिस्र में सीओपी 27 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे. एक ट्वीट में औरंगजेब ने कहा कि पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री की तबियत खराब लग रही थी और तब डॉक्टरों की सलाह पर मंगलवार को उन्होंने कोविड-19 जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए.
وزیراعظم شہباز شریف کورونا پازیٹو ہوگئے ہیں۔ دو روز سے طبیعت ناساز تھی۔ ڈاکٹر کے مشورے سے آج کرونا ٹیسٹ کروایا گیا عوام اور کارکنان سے وزیراعظم کی جلد صحت یابی کی دعا کی اپیل ہے۔
— Marriyum Aurangzeb (@Marriyum_A) November 15, 2022
तीसरी बार कोरोना की चपेट में शरीफ
उन्होंने देशवासियों और पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से शहबाज शरीफ के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगने की अपील की. यह तीसरी बार है कि शहबाज शरीफ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी, 2022 और जून, 2020 में वह कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. तो वहीं, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वो जी-20 में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ-साथ विश्व के कई नई नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
कंबोडियाई नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि वह सोमवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इंडोनेशिया के डॉक्टर ने भी उनके कोविड-19 के चपेट में आने की पुष्टि की है. सेन ने बताया कि वह कंबोडिया लौट रहे हैं और जी-20 शिखर सम्मेलन और उसके बाद बैंकॉक में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग समूह की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ें: ‘इमरान खान को गोली लगी, पोस्टमॉर्टम क्यों नहीं हुआ...’ पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का वीडियो वायरल