पाकिस्तान: धार्मिक मुद्दे पर हुई बहस तो एक प्रोफेसर को दूसरे प्रोफेसर ने 'गोली मारी', जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय के प्रोफेसर नईम खटक की कार पर एक दूसरे प्रोफेसर फारूक माद ने ओपन फायर कर दिया.
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पाकिस्तान में एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह कि जिसकी हत्या हुई वो भी पेशे से प्रोफेसर था और बताया जा रहा है कि जिसने गोली मारी वो भी पेशे से प्रोफोसर था.
जानकारी के मुताबिक अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय के प्रोफेसर नईम खटक की कार पर एक दूसरे प्रोफेसर फारूक माद ने ओपन फायर कर दिया. इस घटना से पहले ही दोनों के बीच धार्मिक मामले पर जमकर बहस हुई थी. इसके बाद जब मृत प्रोफेसर कार से जा रहे थे तो आरोपी प्रोफेसर ने एक गनमैन की मदद से उनपर हमला कर दिया.
पुलिस का कहना है कि खटक की हत्या प्रफेसर माद और एक और आदमी के साथ धार्मिक मुद्दे पर बहस के बाद हुई है. खटक गवर्नमेंट सुपीरियर साइंस कॉलेज में फैकल्टी मेंबर थे. उनके भाई की तहरीर पुलिस ने दर्ज की है.
खटक के भाई ने हत्या का आरोप यूनिवर्सिटी ऑफ अग्रीकल्चर के एक प्रफेसर पर लगाया है जो खटक के दोस्त थे. उनका कहना है कि एक दिन पहले धार्मिक मुद्दे पर दोनों की तीखी बहस हो गई थी.