Pakistani Solder threw a man from container : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर उनके समर्थकों का विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा. इसी दौरान पाकिस्तान की सेना और इमरान खान के समर्थकों में झड़प भी तेज हो गई. विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स समर्थकों को रोकने के लिए लगाए गए कंटेनरों पर चढ़कर नमाज पढ़ रहा था, जब सेना के एक जवान ने उस शख्स को कंटेनर के ऊपर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया.


पाकिस्तान की पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इस घटना का वीडियो अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है किए एक जवान ने कैसे शख्स को नमाज पढ़ते हुए कंटनर को ऊपर से धक्का दे दिया.






शहबाज शरीफ ने दिया था शूट-एट-साइट का आदेश


पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थक लगातार उनकी जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर वे इस्लामाबाद में सड़कों पर उतर आए थे. इमरान के समर्थकों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा था. जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने सेना को शूट-एट-साइट का आदेश के साथ पाकिस्तान की सड़कों पर उतार दिया है.


पूर्व पीएम की रिहाई को लेकर उनके समर्थक डी-चौक तक मार्च करने की तैयारी में थे. उन्हें डी-चौक तक मार्च करने से रोकने के लिए शरीफ सरकार ने सड़कों पर बड़े-बड़े कंटेनरों को लगवाया था.


इमरान खान की अपील के बाद इस्लामाबाद की सड़क पर उतरे थे लोग


उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 13 नवंबर को अपनि समर्थकों से 24 नवंबर को विरोध-प्रदर्शन की अपील की थी. खान ने पाकिस्तान के आम चुनाव में कथित धांधली का आरोप लगाया है. इसके अलावा लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के विरोध के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया था.


यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे इमरान खान के समर्थक