Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक उथल-पुथल मचा हुआ है. पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच जबरदस्त खींचातानी चल रही है. इस दौरान पिछले महीने 9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार भी किया गया, जिसके बाद से पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन भी हुए. कई PTI नेताओं को जेल में भी डाला गया.
इमरान खान ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, आज कल पाकिस्तान में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है की अगर मुल्क के किसी भी लोग का सम्बन्ध मुझसे पाया जाता है तो उस पर बेइंतहा जुल्म किया जा रहा है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा माहौल से पहले ऐसा माहौल हिटलर के जमाने में था, लेकिन अब पाकिस्तान में भी हिटलर जैसा माहौल बनाकर पीटीआई के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुक़दमे लगा कर उन्हें जेलों में बंद कर दिया जा रहा है.
मुझे पाकिस्तान में कमजोर किया जा रहा है'
PTI चीफ इमरान खान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो PTI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करते है. वहीं अगर उनमे से कोई भी यह कह देता है की अब में पीटीआई से संबंध तोड़ रहा हुं तो उसे बक्श दिया जाता है. ऐसा केवल मुझे पाकिस्तान में कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. मुझे जानबूझकर कर एक प्लान के तहत पकड़ा गया है. PTI कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है. मुझे कार्यकर्ताओं ने बताया की सड़को पर हिंसा कोई और कर रहा था लेकिन हमें झूठे आरोप में फंसाकर जेलों में डाल दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Imran Khan: 'कल शाम से मेरे प्रधान सचिव लापता हैं', इमरान खान का बड़ा आरोप