Imran Khan On East Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर सेना को उनकी पार्टी के खिलाफ खड़ा करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है. देश के हालात पूर्वी पाकिस्तान की तरह हो सकते है और बंटवारे का सामना करना पड़ सकता है.


इमरान खान ने बुधवार (17 मई) को अपने जमां पार्क स्थित आवास से वीडियो संदेश में कहा कि राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने का एकमात्र तरीका चुनाव कराना है.


'नवाज शरीफ को देश की फिक्र नहीं'
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष खान (70) ने कहा, ‘‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के नेताओं और यहां से भागकर लंदन चले गये नवाज शरीफ को इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि देश के संविधान की बेअदबी हो रही है, सरकारी संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है या पाकिस्तानी सेना बदनाम हो रही है. वे लूटी गयी संपदा को बचाने के अपने निहित स्वार्थों के लिए काम कर रहे हैं.’’


पुलिस ने इमरान खान के घर को घेर रखा है. इस बीच उन्होंने कहा, ‘‘मुझे डरावना सपना दिखाई दे रहा है कि देश तबाही की ओर बढ़ रहा है. मेरी सत्ता से अपील है कि चुनाव कराएं और देश बचाएं.’’


'मौजूदा सरकार की रची हुई साजिश'
इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) परिसर से 9 मई को अपनी गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि यह पूरी तरह सत्तारूढ़ गठबंधन और पंजाब सरकार के इशारे पर रची गई साजिश है. ‘डॉन’ अखबार ने पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा कि समय आ गया है कि सत्ता में बैठे लोगों को संवेदनशीलता के साथ सोचना चाहिए, नहीं तो देश के सामने पूर्वी पाकिस्तान जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.


देश की सेना की अपनी आलोचना को जायज ठहराते हुए खान ने कहा, "जब मैं सेना की निंदा करता हूं तो यह मेरे अपने बच्चों की आलोचना के समान है. मैं बार-बार कह चुका हूं कि मैं सरकारी संस्थाओं के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता. जब मेरे पास पक्की खबर थी कि पूर्व सेना प्रमुख मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं, मैंने तब भी हस्तक्षेप नहीं किया."


देश की जनता PTI के साथ!
PTI अध्यक्ष ने दावा किया कि कुछ नेता वर्तमान सेना प्रमुख से कह रहे हैं इमरान खान सत्ता में आ गए तो उन्हें पद से हटा देंगे. खान के जमां पार्क स्थित घर में करीब 40 आतंकवादियों के छिपे होने के पंजाब सरकार के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को तलाशी वारंट प्राप्त कर कानूनी तरीके से उनके घर की तलाशी ले लेनी चाहिए क्योंकि आतंकियों की मौजूदगी में उनकी खुद की जिंदगी खतरे में है.


उन्होंने कहा कि लेकिन देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी PTI पर दमन की कार्रवाई शुरू करने के लिए इसे बहाना नहीं बनाया जाए. हाल में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार पाकिस्तान की 70 फीसदी आबादी PTI के साथ खड़ी है और बाकी 30 फीसदी लोग सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल अन्य सभी दलों के साथ हैं.


ये भी पढ़ें:


Pakistan Army Chief: पाक आर्मी चीफ ने इमरान खान के समर्थकों को दी खुलेआम धमकी, कहा- 'अगर दोबारा....'