Imran Khan On Freedom Fighter: पाकिस्तान के इमरान खान खुद को मान बैठे हैं महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला, जानें आखिर क्यों कही ये बात
Imran Khan: इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के अल कादिर ट्रस्ट घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से उन्हें रिहा करने के लिए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.
![Imran Khan On Freedom Fighter: पाकिस्तान के इमरान खान खुद को मान बैठे हैं महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला, जानें आखिर क्यों कही ये बात Pakistan PTI Chief Imran khan says i am on the path of Mahatma Gandhi and Nelson Mandela Imran Khan On Freedom Fighter: पाकिस्तान के इमरान खान खुद को मान बैठे हैं महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला, जानें आखिर क्यों कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/2e6405e2d90987a59376c985f4fa48871688538570778695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan On Mahatma Gandhi: आज के दौर में पाकिस्तान की राजनीति में इमरान खान ( Imran khan) एक ऐसी शख्सियत है, जो मुल्क में बेहद चर्चा में है. उनके और मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार के बीच खींचतान बना हुआ है. शहबाज सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पर सैकड़ों केस कर दिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा और आगे भी जेल जाने की आशंका जताई जा रही है.
हाल ही में इमरान खान ने द इंडिपेंडेट मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने जेल जाने के बारे में और गिरफ्तारी जैसे मुद्दो पर बात की. इस दौरान उन्होंने खुद के तुलना महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) सरीखे महापुरुषों से कर दी. उन्होंने जेल जाने से डर न लगने की बात कहते हुए कहा कि वो महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला और मोहम्मद अली जिन्ना जैसे नेताओं के नक्शेकदम पर चलेंगे.
'मुझे जेल में डाला जाएगा'
पाकिस्तान तहरीक इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान ने द इंडिपेंडेंट मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए इस बात की आशंका जताई कि उन्हे फिर से जेल में डाल दिया जाएगा. इस काम में पाकिस्तानी सरकार को जरा सा भी वक्त नहीं लगेगा. उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में दावा करते हुए बताया कि मौजूदा सरकार को मालूम है कि अगर मैं बाहर रहा तो मेरी पार्टी मजबूत हो जाएगी, इसलिए मुझे जेल में डालकर वो लोग आगामी चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे लोग मुझे जितना दबाने की कोशिश करेंगे मुझे उतना समर्थन हासिल होगा.
9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी
इमरान खान को दो महीने पहले 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के अल कादिर ट्रस्ट घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से उन्हें रिहा करने के लिए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. इसके वजह से पाकिस्तान में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई. PTI के समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान अपना निशाना सेना के अधिकारियों के घरों को बनाया और उनके ठिकानों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए इमरान को रिहा करने का आदेश दे दिया, जिसके बाद 12 मई को 2 हफ्ते की जमानत पर रिहा कर दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)