Ahsan Iqbal Vs Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) पर पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल (Ahsan Iqbal) ने जमकर भड़ास निकाली है. अहसान इकबाल ने इमरान को एक 'गंदा सौदागर' करार दिया. इकबाल ने उनका नाम लेकर कहा, "इमरान साहब...आप एक गंदे सौदागर के रूप में सामने आए हैं."
इसके बाद पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ पर यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन कैबिनेट सचिव ने सरकार को सूचित किया था कि शहजाद अकबर नाक के शख्स ने इमरान को एक सीलबंद लिफाफा सौंपा था.
उन्होंने कहा कि इमरान ने लिफाफे के बारे में सबको बताया और यह महत्वपूर्ण मामला भी स्वीकार कर लिया गया. इकबाल की मानें तो उस सीलबंद लिफाफे में इमरान की कई ऐसी बातें थीं, जिनसे इमरान की करतूतें उजागर होती हैं. इकबाल ने कहा, इमरान ने कैबिनेट द्वारा अनुमोदित मलिक रियाज के साथ "गंदा सौदा" किया था.
'इमरान ने हमारे लोगों को जेल भिजवाया था'
इससे पहले इकबाल ने इमरान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इमरान और उनके समर्थकों ने पाकिस्तानी फौज को नुकसान पहुंचाने की जुर्रत की, अब वे सब खामियाजा भुगत रहे हैं. बकौल इकबाल, "इमरान जब पाकिस्तान के पीएम थे, तो उन्होंने हमारे लोगों को जेल भेजा गया, लेकिन हमने वैसा नहीं किया. हमने कभी हिंसा नहीं की."
इकबाल ने PTI को निशाने पर लेते हुए बुधवार, (10 मई) को कहा था कि फौज हमारी अपनी है, हम अपनी ही फौज को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. उन्होंने कहा था कि देशभर में कई जगहों पर स्कूलों में आग लगाई गई. इस सबके पीछे PTI थी.