Bilawal Bhutto SCO Meeting: इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal bhutto) शंघाई सहयोग संगठन परिषद (SCO) की बैठक में भाग लेने के लिए गोवा में हैं. इसका विरोध जताते हुए पाकिस्तान के तहरीक-ए-पाकिस्तान (PTI) के नेता फवाद चौधरी (Fawad Hussain chaudhry) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मैं विदेश मंत्री की गोवा यात्रा की कड़ी निंदा करता हूं. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती थी.
पाकिस्तान के तहरीक-ए-पाकिस्तान (PTI) के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करते हैं. ये लोग कश्मीरियों को तकलीफ देने और पीएम मोदी की जनता को खुश करने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान की मौजूदा विदेश नीति मर चुकी है.
इमरान खान भी कर रहे निंदा
PTI के नेता ने आक्रोश जताते हुए कहा, बिलावल भुट्टो के दौरे की निंदा मैं सिर्फ एक नेता के तौर पर नहीं कर रहा हूं, बल्कि इमरान खान की पार्टी PTI भी बिलावल भुट्टो के दौरे की निंदा कर रही है. वहीं तहरीक-ए-पाकिस्तान (PTI) पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैडल पर एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो से हाथ नहीं मिलाया. इस पर PTI ने कहा कि क्या हम इस रवैए से कश्मीर मुद्दों की बात की जाएगी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के दौरे पर आने से पहले कहा था कि वो SCO देशों के सदस्यों के सामने भारत और पाकिस्तान से जुड़ी बातों को रखेंगे. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि इस मीटिंग के दौरान भुट्टो कश्मीर और पुलवामा हमले की बात को भी सबके सामने रखेंगे. इसके लिए बकायदा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सलाह दी कि वो संवेदनशील मुद्दों को सबके सामने रखे. साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार शुरू करने जैसे महत्वपूर्ण बातों का जिक्र करें.
ये भी पढ़ें: