Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के एक वफादार सांसद ने सोमवार को धमकी दी कि अगर उनके नेता को नुकसान पहुंचा तो वह देश के मौजूदा शासकों पर आत्मघाती हमला (Suicide Attack) कर देंगे. पीटीआई से नेशनल असेंबली के लिए 2018 में कराची से चुने गए अताउल्लाह (Attaullah) ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया ताकि खान को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में अपनी मंशा स्पष्ट कर सके


अताउल्लाह ने वीडियो संदेश में कहा, "अगर इमरान खान के सिर के एक भी बाल को नुकसान पहुंचा तो देश चलाने वालों को चेतावनी दी जाती है, ‘न तो आप रहेंगे और न ही आपके बच्चे.’ मैं सबसे पहले आप पर आत्मघाती हमला करूंगा, मैं आपको जाने नहीं दूंगा. उसी तरह, हजारों कार्यकर्ता तैयार हैं."  अताउल्लाह पेशे से वकील हैं और खान के प्रबल समर्थक हैं.


अप्रैल में सत्ता से बेदखल किए गए इमरान खान
अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बेदखल किए गए इमरान खान दावा करते रहे हैं कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक "विदेशी साजिश" साजिश थी जो उनकी उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के वजह से रची गई थी. उन्होंने साजिश के पीछे अमेरिका का नाम लिया है, हालांकि वाशिंगटन ने इस आरोप से इनकार किया है.


इमरान खान के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि उनके नेता के जीवन को खतरा है. पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने अप्रैल की शुरुआत में कहा था कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इमरान खान की हत्या की साजिश की सूचना दी गई थी.


इमरान खान ने भी 14 मई को दोहराया कि उनकी जान को खतरा है. पूर्व पीएम ने एक रैली में अपने समर्थकों से कहा कि उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है जिसमें उन्होंने उन सभी लोगों के नाम लिए हैं जिन्होंने "मेरे खिलाफ साजिश रची".


इमरान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
सरकार ने उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा बढ़ा दी है और साथ ही इस्लामाबाद के बनिगला उपनगर में उनके महलनुमा आवास के आसपास सुरक्षा घेरा भी बढ़ा दिया है.


 






ऐसा कम ही होता है कि किसी मौजूदा सांसद ने आत्मघाती हमले की धमकी दी हो. वीडियो वायरल होने के बाद, एक पत्रकार ने अधिकारियों को आतंकवाद के लिए अताउल्लाह के खिलाफ कार्रवाई करने की याद दिलाई.


सैयद तलत हुसैन (जो एक प्रसिद्ध एंकर हैं) ने ट्वीट किया, “उस कानून को क्या कहा जाता था जिसके तहत ऐसी धमकियों को ध्यान में रखा जाता था? अरे हा, आतंकवाद विरोधी अधिनियम!”


यह भी पढ़ें: 


Sri Lanka Crisis: ‘मैं फिर से चुनाव नहीं लड़ूंगा’, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की घोषणा


Russia Ukraine War: ब्रिटेन के रक्षा सचिव बोले- यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है अगर...