Pakistan On Balochistan: 'वो दिन दूर नहीं जब बलूचिस्तान बनेगा...', पाकिस्तानी अवाम ने माना बलूचों के साथ गलत हो रहा
Pakistan Public Reaction: बलूचिस्तान के लोगों के साथ पाकिस्तानी सरकार का रवैया जगजाहिर है, अब तो पाकिस्तान के बाकी हिस्सों में भी बलूच लोगों के समर्थन में लोग सामने आ रहे हैं.
![Pakistan On Balochistan: 'वो दिन दूर नहीं जब बलूचिस्तान बनेगा...', पाकिस्तानी अवाम ने माना बलूचों के साथ गलत हो रहा Pakistan public alleged for Balochistan movement claim India behind this Baloch rally lead by Mahrang Baloch Pakistan On Balochistan: 'वो दिन दूर नहीं जब बलूचिस्तान बनेगा...', पाकिस्तानी अवाम ने माना बलूचों के साथ गलत हो रहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/b12ca41ddb3ee43c60305aabce0040881704515310587843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baloch Protest Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों बलूचिस्तान मूवमेंट जारी है. इसकी वजह से वहां के रहने वाले बलूच लोग पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हालांकि, इसी दौरान बलूच मूवमेंट को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर नाइला खान अवाम से प्रतिक्रिया ली.
बलूच से जुड़े सवाल पर पाकिस्तानी अवाम ने कहा कि बलूच के लोगों पर पाकिस्तानी हुक्मरान पर बहुत ही ज्यादा अत्याचार कर रहे हैं. हमारे देश की सेना ने बलूच लोगों के औरतों पर काफी गलत काम किया है. उन्होंने वहां की औरतों के कपड़े फाड़ तक फाड़ दिए हैं.
इन दिनों पाकिस्तानी अवाम भी बलूचिस्तान पर हो रहे अत्याचार पर सरकार के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात बलूचिस्तान के चल रहे हैं, वो दिन भी दूर नहीं जब बलूचिस्तान भी अगला बांग्लादेश बन जाएगा और हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे.
भारत में पठानों की इज्जत
पाकिस्तानी के पठान लोगों ने सेना के खिलाफ दावा करते हुए कहा कि हमारे देश के जवान चोर है. वो कुछ नहीं करते हैं. वो सिर्फ गलत लोगों का साथ देते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग न सिर्फ बलूच लोगों के साथ गलत करते हैं, बल्कि पठानों को भी गलत तरह से दिखाया जाता है. उन्हें यहां कि फिल्मों और ड्रामा में गुंडे दिखाए जाते हैं. हमारे साथ हमेशा से गलत होता है. हालांकि, इसके उलट हमारे पड़ोसी मुल्क भारत में पठान लोगों को मजबूत दिखाया जाता है.
पाकिस्तानी सरकार का दावा
एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार हमेशा से इंडिया के खिलाफ अपनी गलती का ठीकरा फोड़ देते हैं. शख्स ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कहती है कि हमारे देश जो लोग भी मारे जाते हैं, वो भारत करवाता है. ये सरासर गलत है. हमारी तुलना भारत से करनी ही नहीं चाहिए वो काफी आगे निकल चुका है.
ये भी पढ़ें:
Israel Hamas War: हमास की हार के बाद गाजा का हाल क्या होगा? इजरायली रक्षा मंत्री ने बताया पूरा प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)