Pakistani On Govt Policy: पाकिस्तान की बिगड़ते हुए आर्थिक हालातों की वजह से अवाम परेशान हो चुकी है. वो देश की नाजुक स्थिति के पीछे पूरी तरह से सरकार को दोषी मानती है. उनका कहना है कि आज जो भी स्थिति हमारे मुल्क की है, इसके पीछे हमारे सियासतदानों का हाथ है. हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अवाम के बीच जाकर देश की मौजूदा हालत के बारे में प्रतिक्रिया लेनी चाही. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारे देश के सरकार की पॉलिसी बेहद खराब है.


पाकिस्तानी शख्स ने कहा हमारे देश की सरकार के एक भी लोग अवाम के साथ लोयल नहीं है. वो सारे के सारे विदेशी एजेंट है. ये सारे दूसरे देशों के कहे मुताबिक काम करते हैं. हमारे मुल्क की तबाही कायदे आजम (मोहम्मद अली जिन्ना) के समय से ही शुरू हो गई थी, जब आर्मी चीफ ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया था. वहीं इंडिया की सरकार में बैठे लोग हमेशा से मुल्क को चलाने के बारे में सोचते है और हमारे देश के नेता देश को बर्बाद करने पर तूले रहते हैं.


'ये सारे लोग खुफिया गद्दार है'
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारे देश के खराब हालातों के पीछे यहां रहने वाले लोगों का हाथ है. हमारे देश के लोग जहां अटके है, वहीं रहना चाहते हैं. पाकिस्तान में हालात ऐसे है कि यहां चपरासी की नौकरी भी पाने के लिए सिफारिश की जरूरत पड़ती है.



यहां नौकरी के जगह पर बैठे लोग अनफिट है. इनको सरकारी काम नहीं करना चाहिए. ये सारे के सारे करप्शन करते हैं. ये सारे लोग खुफिया गद्दार है. हमें ऐसे लोगों को ढूंढ कर बाहर निकालना चाहिए.


ये भी पढ़ें:X-59 Aircraft: दुनिया का पहला सुपरसोनिक विमान उड़ान भरने को तैयार, अब रूस-चीन को होगी चिंता