Pakistan Public Threat India for Kunar Dam: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते आजादी के 76 साल बाद भी सामान्य नहीं है. इसके अलावा पाकिस्तान के रिश्ते अपने कई अन्य पड़ोसी मुल्कों के साथ भी ठीक नहीं, जिसमें अफगानिस्तान और इराक भी शामिल है. पाकिस्तानी अपना सबसे बड़ा दुश्मन भारत को मानते हैं. अलाम ये है कि वहां के हुक्मरान से लेकर अवाम तक भारत के खिलाफ जंग छेड़ने की बात करते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर नाइला खान ने जनता से भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे कुनार नदी पर डैम बनाने के प्लान को लेकर सवाल किया.
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अवाम से सवाल किया कि अफगानिस्तान भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान का पानी बंद करने जा रहा है. इस पर पाकिस्तानी अवाम ने गुस्से में कहा कि हम ऐसा नहीं करने देंगे. हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी है. हम अफगानिस्तान के अलावा भारत के खिलाफ जंग छेड़ देंगे. अफगानिस्तान हमारे साथ धोखेबाजी कर रहा है. हमने जिस मुल्क के लोगों को अपने देश में रहने की जगह दी आज वो ही हमारे खिलाफ जा रहा है.
पाकिस्तानी शख्स ने भारत पर लगाए आरोप
पाकिस्तानी अवाम ने भारत पर कहा कि वो अपने इलाके में बाड़ लगाने देते हैं, जबिक हम ऐसा नहीं करते हैं. हम साफ दिल वाले इंसान हैं. इस पर यूट्यूबर ने कहा कि वो अपनी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ऐसा करते हैं. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारे देश के लोग शांति पसंद हैं. हमारे यहां जितनी भी दहशतगर्दी होती है, वो भारत और अफगानिस्तान के तरफ से किए जाते हैं.
कुनार नदी पर अफगानिस्तान का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार कुनार नदी पर डैम बनाने जा रही है, जिसका मकसद बिजली पैदा करना है. ये प्रोजेक्ट तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से शुरू की गई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. कुनार नदी काबुल नदी की एक प्रमुख सहायक नदियों में से एक है, जिसकी लंबाई 480 किमी है. ये नदी उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान में हिंदू कुश पहाड़ों से निकलती है और पाकिस्तान में नीचे की ओर बहने से पहले काबुल नदी में जाकर मिल जाती है.