Pakistan Public Threat India: भारत ने हाल ही में पाकिस्तान से मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को सौंपने की मांग की थी. इसके बाद पाकिस्तान के सरकारी महकमे में हलचल मच गई थी. पाकिस्तान ने भी स्वीकारा था कि भारत ने हाफिज सईद को सौंपने की बात कही थी, लेकिन  पाकिस्तान ने ये बयान दिया था कि हमारे और भारत के बीच ऐसी कोई संधि नहीं हुई, जिसके आधार पर हम हाफिज सईद को भारत को सौंप दें. हालांकि, इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया पर ये खबरें चल रही है कि भारत पाकिस्तान पर ड्रोन हमला कर हाफिज सईद को वापस ले आएगा. इसी खबर के आधार पर पाकिस्तानी यूट्यूबर नाइला खान से अवाम से प्रतिक्रिया ली.


पाकिस्तानी यू्ट्यूबर नाइला खान ने एक पाकिस्तानी शख्स से पूछा कि भारत हाफिज सईद को लेने के लिए ड्रोन हमला करने वाला है. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत हमसे और हाफिज सईद से डरता है. हमारे पास एटॉमिक पावर है. हम पूरे भारत में आग लगा देंगे और हिंदुस्तान जलकर खाक हो जाएगा.


हाफिज सईद के लिए पाकिस्तानियों में हमदर्दी
पाकिस्तानी अवाम ने हाफिज सईद को अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि हाफिज सईद हमारे लिए अच्छा काम करता है. वो हमारे बच्चों को तालीम देता है. एक दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो हम पर हमला कर के हाफिज सईद पर आसानी से ले जाएगा.



भारत हाफिज सईद पर लगा रहा इल्जाम- पाकिस्तानी अवाम
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने शख्स से पूछा कि मुंबई हमले की सच्चाई क्या है. हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टमाइंड था कि नहीं. उसकी वजह से वहां पर 167 लोगों की जानें चल गई थी. इस बात को सुनकर शख्स कलमा पढ़ने लगता है और कहता है कि ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता है. ये सारी चीजें भारत ने ही की होगी और इल्जाम हमारे हाफिज सईद पर लगा रहा है.


ये भी पढ़ें:Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विदेशियों को खास ऑफर! यूक्रेन के खिलाफ लड़ो और नागरिकता पाओ, 100 गुना सैलरी भी ले जाओ